Friday 20 January 2012

वर्ष : 1, अंक : 9, नई दिल्ली, जनवरी (द्वितीय), कुल पृष्ठ 12


19/20th January, the Holocaust Day of Kashmir

Ajay Bharti

New Delhi : The night intervening 19/20th January 1990 will be remembered as the blackest night of Kashmir. It was darkest, deadliest and perhaps the longest night for every Kashmiri Hindu. It was the night when even pretence of order, brotherhood, harmony and coexistence became meaningless.  Much touted ‘Kashmiryat’ was deliberately allowed to flow down the dirty lanes of everypart of Kashmir valley. Majority Muslim community of Kashmir without any distinction of age, ideology and sex, was on roads. They were convinced about victory and were in fact sounding as if they were participating in the victory rally itself. ‘Azadi’ theoretically projected to mean secession from India was believed to be round the corner and every member of Kashmiri Muslim majority was out to have a firsthand experience of having seen it. Even the saner elements lost control of their senses and refused to understand or realize what it meant for the original inhabitants, the Hindu minority of Kashmir. They seemed to enjoy the frightened faces of minority. More daring among these scoundrels were dreaming of ‘Male Ganeemat’ ( bounty they loot) from the harassed Hindus.
No Hindu can forget that nightmare. Sea of people on every side raising every conceivable provocative slogans, not only against India- the perceived occupier of “Kashmir’ but, also against the fellow Kashmiris who only had a different religious allegiance. Most horrendous were the slogans that in fact sounded like orders asking the minority community to leave Kashmir without their womenfolk. That dreadful night gave an idea of what ‘Nizam-e-Mustafa’ would be like.

Fearing the worst-death as well as dishonor of women folk- every Hindu family in every part of valley huddled together. In villages where there were only few families, they assembled in one house they thought will delay their end. Scared community tried to call anybody and everybody it thought had some say somewhere in administration to report the threatening atmosphere and to see if anything could be done. Alas every authority seemed to be looking the other side.  Shocked Hindu community was left to itself in that chilly cold of biting winter. But cold was of no consequence compared to the danger of waiting beasts, which till then seemed to be neighbours, friends, classmates, students and or colleagues. Now they were together in just one form brute monsters. Every member of minority community in his own way was thinking about the possible manner in which he or she will confront the last moment, determined to deny  attacking swine dreamed sense of pleasure.

To further worsen the apprehensions of the frightened Hindu minority, the so called sober elements of Muslim majority who till then seemed to maintain a visible distance from the disruptionists were seen joining the maddening crowds. This in a way was signal for the Hindu minority that the damage had been done beyond repair.

Whisper campaigns, followed by pasting of “hit Lists”; and loud-speakers fitted on Mosques spitting venom and asking Hindus to leave within twenty-four hours in a way put the final seal on fate of the minority community. Hindu families huddled together were praying and preparing their daughters to end their life before falling into the hands of hooligans. The youngmen were thinking of fighting till end irrespective of the consequences.

That darkest night finally came to an end. But, the scars which were left on the souls of the community can never go. That night has become an inseparable part of the collective memory of the community and is recognized as the final reason for the mass displacement. Administration on that night and on the days and nights that followed or preceded that night was nowhere visible. It was clear that terrorists of JKLF had taken over the valley. They were dictating terms. Minority community had nowhere to go and the only way out that was available to them was to leave the place of their origin. Remaining members of majority were not silent spectators, but active participants in executing the diktats of terrorist leadership. Hordes of people on street-corners passing provocative comments on approaching Hindu was a common scene.

 Recalling his own experience of that frightful night, Sh. Shiban Krishan Tikoo a prominent Pandit writes, “Time now was 11pm. Now onwards it semed the time too froze. I started receiving desperate calls, now from Bansi Parimo, a little tater from Rageshwari ,both from Sanat Nagar, and then from Wanabal and Rawalpora. End seemed a few minutes away and help was coming from nowhere. I called up who’s who of JK Police, some did not pick up the phone and others sheepishly expressed their inability and helplessness to provide any relief. I called Mohan Chiragi in Delhi and got all the nos: of those who mattered. One of them was the then Home Secretary, one Shiromani Sharma, He was sort of disturbed by my call and was shockingly surprised to hear that the situation was that bad. He confessed that nobody had informed him about this looming tragedy. He promised help. I did not stop there. I traced Mufti Mohd Syed in Mumbai,where he was addressing a public meeting, and got in touch with him. It took me a lifetime to reach him, it was just past midnight and he advised me not to panic, help was on way. I repeatedly called some of my Muslim friends and soon discovered that it was a futile exercise. In the meantime, our immediate neighbors with whom we shared a common wall, stealthily walked into our ground floor sitting room to feel little more at ease .My calls to army did not mature and the blood thirsty, hostile crowd seemed to be knocking at our doors. Death was imminent. Something had to be done and done very quickly. My brother and myself chalked out a plan. Plan to die heroically.”
Ever since, the community is observing 19th and 20th January as Holocaust day. Functions, protests , Dharnas and remembrance meetings are observed across the globe to remind the civilized society the horrific experience the displaced Hindus of Kashmir had to undergo.  

Page 3

सम्पादकीय

26 जनवरी को भारत अपना 63वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है लेकिन विडम्बना है कि कश्मीर के हिन्दू आज भी अपने घरों से दूर विस्थापित जीवन जीने को मजबूर हैं। केन्द्र व राज्य सरकारों की भेदभावपूर्ण नीतियों के कारण 19 जनवरी 1990 को कश्मीरी हिन्दुओं को अपने ही घरों से विस्थापित होना पड़ा।
कश्मीर के मूल निवासी कश्मीरी हिन्दुओं की सभ्यता लगभग पांच हजार वर्ष से भी ज्यादा पुरानी है। इनकी सांस्कृतिक धरोहरों को वर्ष 1989 से ही पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों व अलगाववादियों द्वारा कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। कश्मीर से हिंदुओं का निर्मूलन आतंकियों तथा स्थानीय अलगाववादियों का एक प्रमुख मुद्दा रहा है, क्योंकि कश्मीरी हिन्दू अलगाववादियों की राह का सबसे बड़ा रोड़ा थे। इसी कारण शांतिप्रिय हिन्दू समुदाय आतंकियों का प्रमुख निशाना बना।

04 जनवरी 1990 को कश्मीर के एक स्थानीय अखबार आफ़ताबने हिज्बुल मुजाहिदीन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति प्रकाशित की। इसमें सभी हिंदुओं को कश्मीर छोड़ने के लिये कहा गया था। एक और स्थानीय अखबार अल-सफामें भी यही विज्ञप्ति प्रकाशित हुई। विदित हो कि हिज्बुल मुजाहिदीन का गठन जमात-ए-इस्लामी द्वारा जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी व जिहादी गतिविधियों को संचालित करने के मद्देनजर वर्ष 1989 में हुआ।
आतंकियों के फरमान से जुड़ी खबरें प्रकाशित होने के बाद कश्मीर घाटी में अफरा-तफरी मच गयी। सड़कों पर बंदूकधारी आतंकी और कट्टरपंथी क़त्ल-ए-आम करते और भारत-विरोधी नारे लगाते खुलेआम घूमते रहे। अमन और ख़ूबसूरती की मिसाल कश्मीर घाटी जल उठी। जगह-जगह धमाके हो रहे थे, मस्जिदों से अज़ान की जगह भड़काऊ भाषण गूंज रहे थे। दीवारें पोस्टरों से भर गयीं, सभी कश्मीरी हिन्दुओं को आदेश था कि वह इस्लाम का कड़ाई से पालन करें। लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला की सरकार इस भयावह स्थिति को नियन्त्रित करने में विफल रही।
कश्मीरी हिन्दुओं के मकानों, दुकानों तथा अन्य प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर उस पर नोटिस चस्पा कर दिया गया। नोटिसों में लिखा था कि वे या तो 24 घंटे के भीतर कश्मीर छोड़ें या फिर मरने के लिये तैयार रहें। आतंकियों ने कश्मीरी हिन्दुओं को प्रताड़ित करने के लिए मानवता की सारी हदें पार कर दीं। यहां तक कि अंग-विच्छेदन जैसे हृदयविदारक तरीके भी अपनाए गये। संवेदनहीनता की पराकाष्ठा यह थी कि किसी को मारने के बाद ये आतंकी जश्न मनाते थे। कई शवों का समुचित दाह-संस्कार भी नहीं करने दिया गया।

19 जनवरी 1990 को श्री जगमोहन ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल का दूसरी बार पदभार संभाला। कश्मीर में व्यवस्था को बहाल करने के लिये सबसे पहले कर्फ्यू लगा दिया गया लेकिन यह भी आतंकियों को रोकने में नाकाम रहा। सारे दिन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी आम लोगों को कर्फ्यू तोड़ सड़क पर आने के लिए उकसाते रहे। विदित हो कि राज्य में 19 जनवरी से 9 अक्टूबर 1996 तक राष्ट्रपति शासन रहा।
अन्तत: 19 जनवरी की रात निराशा और अवसाद से जूझते लाखों कश्मीरी हिन्दुओं का साहस टूट गया। उन्होंने अपनी जान बचाने के लिये अपने घर-बार तथा खेती-बाड़ी को छोड़ अपने जन्मस्थान से पलायन का निर्णय लिया। इस प्रकार लगभग 3,50,000 कश्मीरी हिन्दू विस्थापित हो गये।
इससे पहले जेकेएलएफ ने भारतीय जनता पार्टी के नेता पंडित टीकालाल टपलू की श्रीनगर में 14 सितम्बर 1989 को दिन-दहाड़े हत्या कर दी। श्रीनगर के न्यायाधीश एन.के. गंजू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इसके बाद क़रीब 320 कश्मीरी हिन्दुओं की नृशंस हत्या कर दी गयी जिसमें महिला, पुरूष और बच्चे शामिल थे।
विस्थापन के पांच वर्ष बाद तक कश्मीरी हिंदुओं में से लगभग 5500 लोग विभिन्न शिविरों तथा अन्य स्थानों पर काल का ग्रास बन गये। इनमें से लगभग एक हजार से ज्यादा की मृत्यु 'सनस्ट्रोक' की वजह से हुई; क्योंकि कश्मीर की सर्द जलवायु के अभ्यस्त ये लोग देश में अन्य स्थानों पर पड़ने वाली भीषण गर्मी सहन नहीं कर सके। क़ई अन्य दुर्घटनाओं तथा हृदयाघात का शिकार हुए।
यह विडंबना ही है कि इतना सब होने के बावजूद इस घटना को लेकर शायद ही कोई रिपोर्ट दर्ज हुई हो। यदि यह घटना एक समुदाय विशेष के साथ हुई होती तो केन्द्र व राज्य सरकारें धरती-आसमान एक कर देतीं। मीडिया भी छोटी से छोटी जानकारी को बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन करता। सरकारी तौर पर भी कहा गया कि कश्मीरी हिन्दुओं ने पलायन का निर्णय स्वेच्छा से लिया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक सतही जांच के बाद सभी तथ्यों को ताक पर रख इस घटना को नरसंहार मानने से साफ इन्कार कर दिया। जबकि सत्यता यह थी कि सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चों की नृशंस हत्या हुई थी।भारत का संविधान देश में किसी भी व्यक्ति को जाति, मजहब, भाषा और प्रांत के आधार पर विभाजित किये बिना सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार देता है। कश्मीरी पंडितों का पलायन क्या इस अधिकार का हनन नहीं है? केवल सरकार ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर के मनवाधिकार संगठन भी इस मामले पर मौन रहे। अंतरराष्ट्रीय संगठनों; जैसे- एशिया वॉच, एम्नेस्टी इंटरनेशनल तथा कई अन्य संस्थाओं में इस मामले पर सुनवाई आज भी लम्बित है। उनके प्रतिनिधि अभी तक दिल्ली, जम्मू तथा भारत के अन्य राज्यों में स्थित उन विभिन्न शिविरों का दौरा नहीं कर सके हैं जहां कश्मीरी हिन्दुओं के परिवार शरणार्थियों का जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
इन कश्मीरी विस्थापितों की दुर्दशा राजनीतिक दलों द्वारा राष्ट्रीय मुद्दा बनाया जाना चाहिए था। लेकिन दुर्भाग्य से आज दलों के लिए सेल्फ-रूल, स्वायत्तता और अफस्पा ही प्रमुख मुद्दा है। यह भी कम आश्चर्य नहीं कि निष्कासन के 22 वर्षों बाद भी इन हिन्दुओं की सुनने वाले कुछ लोग ही हैं। गणतन्त्र दिवस के इस अवसर पर अपने ही देश में अपने घरों से निष्कासित इन विस्थापितों के जनतांत्रिक अधिकार सुनिश्चित हों, यह अपेक्षा स्वाभाविक है। 
  
पेज 4
कौन रोता है इनके लिए?
तरुण विजय
कश्मीर की मीरा कहलाने वाली संत कवयित्री ललद्यद का आज कुछ कहना भी खतरे से खाली नहीं होगा। 14वीं सदी की वह महान हस्ती आज उन जमातों में नहीं गिनी जातीं, जो सेकुलर कही जाती हैं। लल द्यद भी कम्युनल हो गई। 19 जनवरी को असंख्य कश्मीरी हिंदुओं को घाटी से निकले 22 वर्ष हो गए। इन निर्वासित हिंदुओं ने कहीं बम नहीं फोड़े, किसी गांव में जाकर आग नहीं लगाई और किसी के घर रात के दो बजे दस्तक देकर गोलियों से सारे परिवार को मारकर गाजी जैसा कोई खिताब नहीं ओढ़ा। क्या इसीलिए उनकी व्यथा पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया?
ईश्वर में मगन रहने वाली कश्मीर की भक्त कवयित्री ललद्यद (जिन्हें लल्लेश्वरी नाम से भी जाना जाता है) ने कहा था, ईश्वर ने सब बंदों को एक जैसा पैदा किया है। वह यह नहीं मानती थीं कि जो मस्जिद में जाए वह आबाद हो और जो शिव भक्त हो, उसके धर्मस्थल तोड़ दिए जाएं। अल्लाह और राम में फर्क ललद्यद के चरित्र में था ही नहीं। वे जो ढूंढ़ते हैं कि जो भी मंदिर वाला मिले, माथे पर तिलक लगाए मिले या जो भी तिरंगे की शान के लिए जान देने वाला मिले, फिर चाहे वह मुसलमान ही क्यों न हो, उसको मार दिया जाए। वे लल द्यद को नहीं समझ सकते। छोटे-छोटे दूध पीते बच्चों को भी मां से जुदा कर मार देने में उनको कोई गुरेज नहीं होता, क्योंकि वे एक कथित "महान मिशन" पर काम कर रहे होते हैं। उन लोगों को किस तरह समझाया जाए कि वाजवान और समोवार का सही मतलब क्या होता है? घर-बार, दरख्त, बगीचे और कश्मीर की सर्दी, बरफ और कांगड़ी छोड़ने का दर्द क्या होता है?  
रोज की तहर 19 जनवरी के दिन भी दिल्ली व्यस्त है सरकार बनाने, दलित घरों में एक रात बिताने, रैन बसेरे पर बुलडोजर चलाने, पैसे के लेन-देन और पेज-थ्री पार्टियों के वृत्त लिखने में। "पेड न्यूज" का जमाना है। कश्मीरी हिंदुओं के बारे में लिखने से क्या फायदा? कौन "वोट बैंक" है भाई इन सब लोगन का?  इतिहास गवाह है, 19 जनवरी 1990 को कश्मीर घाटी में लाउड स्पीकरों पर कैसी खतरनाक और भड़काऊ घोषणाएं हो रही थीं। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट और हिजबुल मुजाहिदीन के गाजी घूम-घूमकर हिन्दू घरों पर लिख रहे थे, "हिन्दुओं, तुम भाग जाओ,..." किसने गुहार सुनी पीड़ितों की? किसने कहा कि जब तक ये हिंदुस्तानी वापस अपने घरों को नहीं लौटते, तब तक मैं सिर्फ एक वक्त खाना खाऊंगा?  
घर के उजड़ने का दर्द क्या होता है, यह किसने समझा? दुनिया के इतिहास में ऐसा उदाहरण और कहां मिलेगा कि अपने ही देश में अपने ही नागरिक, देशभक्ति और धर्मनिष्ठा के लिए मारे जाते रहे, उजाड़े जाते रहे और फिर भी देश में चुनाव और संसद के कामकाज बदस्तूर चलते रहें? कश्मीर में कश्मीरी हिन्दुओं को पूरी तरह से संदर्भहीन कर दिया गया है। सब इस पाप के भागीदारी हैं। वहां अभी तक दो झंडे हैं। दो तरह की संवैधानिक व्यवस्थाएं हैं, दो तरह के निजाम हैं। वहां की समस्या के समाधान के लिए किसी भी वार्ता से कश्मीरी पंडितों को पूरी तरह निकाल दिया जाता है। वहां वे कब वापस लौटेंगे, यह विषय किसी भी राजनीतिक पार्टी के चुनावी घोषणा-पत्र का हिस्सा नहीं बनता है।
सरकार को प्रवासियों के घर वापसी की तो चिंता है, लेकिन जो लोग देश में ही निर्वासित हैं, उनके बारे में वह कुछ नहीं सोच रही है। घर से उजाड़कर बाबुओं के रहम पर, छोटे-छोटे फ्लैटों और शिविरों में रहकर कितने ही कश्मीरी पागल हो गए, एक पूरी कौम ही तितर-बितर हो गई। इसका हिसाब कौन रखेगा? भारत की संस्कृति और सभ्यता की एक अद्भुत कथा रचने वाला समाज ही जड़ों से उखाड़ दिया गया और भारत के भक्त निवासियों ने इसे कितनी गंभीरता से लिया? श्री संस्कृति की परंपरा, शारदा लिपि, शारदा मठ, ऋषि कश्यप द्वारा कश्मीर बसाए जाने का इतिहास, ललितादित्य का महान शासन, राजतरंगिनी के पृष्ठ, सब कैसे वितस्ता में बहा दिए जाएंगे? अब उन्होंने कश्मीर में शहरों के नाम भी बदलने शुरू कर दिए हैं। अनंतनाग को इस्लामाबाद लिखा जाता है। शंकराचार्य पहाड़ी को सुलेमान पहाड़ी कहा जाता है। कश्मीर में से कश्मीरियत को उखाड़ देने की साजिश को नाम दिया गया है, "कश्मीर बचाने की मुहिम!" जिहादियों ने अपने उदार धर्मावलंबियों पर भी कोई रहम नहीं किया है। उन पर भी ज्यादतियां होती रही हैं। हम किस तिरंगे की शान में 26 जनवरी मनाते हैं, जरा सोचा जाए। 19 जनवरी, 26 जनवरी से पहले आती है।  
 (लेखक राज्यसभा सांसद हैं)

Page 5
कठिन समय के संकेत
केवल कृष्ण पनगोत्रा
नया साल जम्मू-कश्मीर की जनता, विशेषत: बेरोजगार युवाओं के लिए सामाजिक एवं आर्थिक लिहाज से बीते वर्ष की अपेक्षा ज्यादा कष्टदायक हो सकता है। ऐसे संकेत वर्ष 2011 में ही प्राप्त होना शुरू हो गए थे। दैनिक वेतन भोगियों, कांट्रेक्चुअल व स्थायी कर्मचारियों और अन्यत्र व्यवसायों से जुड़े लोगों ने बीते साल धरना, प्रदर्शन व हड़तालों के जरिए जैसी बेचैनी प्रदर्शित की उससे तो यही लग रहा था कि वर्ष 2012 में आम लोगों की कठिनाइयों में बढ़ोतरी होने वाली है।
पिछले साल सरकार द्वारा जारी भर्ती नीति ने तो शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनके भविष्य और सामाजिक-आथिर्क जीवन की उम्मीदों को लेकर काफी निराश किया है। बेरोजगार युवा वर्ग के साथ आम जनता भी सरकार द्वारा घोषित नई रोजगार नीति से काफी क्षुब्ध है। महंगाई, मंदी-तंगी और खासकर राज्य में सुरसा की भांति मुंह फैलाए घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार आम जनता के कई सपनों व आशाओं को निगल रहा है। राज्य में आतंकवाद और अलगाववाद से भी बड़ी समस्या वर्तमान में विकराल भ्रष्टाचार की है। जिनके एजेंडे में कभी भ्रष्टाचार शायद ही रहा वे भी आज भ्रष्टाचार को कोस रहे हैं।

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में अलगाववादी नेता मीरवाइज मौलवी उमर फारूख ने भी कहा कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी समस्त बुराइयों की जड़ है। पूरी दुनिया में जो असंतोष है, उसका बड़ा कारण यह भ्रष्टाचार है। इसको मिटाना बहुत जरूरी है। हम सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए। राज्य सरकार भी भ्रष्ट है। इसके खिलाफ एक ऐसा आंदोलन जरूरी है। अन्ना हजारे ने जो शुरुआत की है, उसकी कामयाबी के लिए हम दुआ करेंगे। नए साल में आम जनता और बेरोजगार क्या आशा कर सकते हैं? इस संदर्भ में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को जो निर्देश दिए हैं उससे भविष्य की कष्टदायी आशंकाएं मूर्त रूप लेती नजर आ रही हैं।

केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को कहा है- 01 अप्रैल 2012 से शुरू होने वाली 12वीं पंचवर्षीय योजना और 2012 की वार्षिक योजना में केंद्र से सुरक्षित एवं उदार निधि (सिक्योर लिबरल फंडिंग) प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार कर्मचारियों के वेतन और ऊर्जा खर्चो में कठोर उपाय करे। ऐसे समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय और योजना आयोग ने जम्मू-कश्मीर द्वारा सालाना 14500 करोड़ रुपये के वेतन खर्चों पर आपत्ति जताई है। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने राज्य की बिजली खरीद खर्च पर भी चिंता जताई है। गत वर्ष राज्य का बिजली खर्चा 2500 करोड़ था जो ऊर्जा दरों में बढ़ोतरी से 3000 करोड़ तक जाने की संभावना है। ज्ञात हो कि पिछले साल बिजली से राज्य को 800 से 900 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, मगर सरकार इसे आने वाले वर्ष में दोगना करना चाहती है ताकि खर्च और प्राप्त राजस्व में घाटे के अंतर को पूरा किया जा सके।

केंद्र ने वेतन और बिजली खर्चे को लेकर राज्य सरकार को जैसे तेवर दिखाए हैं उससे आम आदमी को ही कष्टदायक सामाजिक-आर्थिक सूरत-ए-हाल से गुजरना पडे़गा और रही सही कसर भ्रष्टाचार रूपी दानव निकाल देगा। केंद्र सरकार सरकारी खर्च में कटौती के पक्ष में यह दलील दे रही है कि जनसंख्या के लिहाज से जम्मू-कश्मीर से बड़े राज्य कर्मचारियों के वेतन पर कम खर्च कर रहे हैं। केंद्र सरकार इस संबंध में सुधार करने पर जोर दे रही है। दरअसल, राज्य सरकार की पिछले वर्ष जारी भर्ती नीति और बिजली किरायों में बढ़ोतरी को केंद्र सरकार के इसी दबाव की नजर से देखा जा सकता है। राज्य सरकार की नई रोजगार नीति और केंद्र द्वारा सुधारों की नसीहत वास्तव में केंद्र की 1990 में शुरू की गई आर्थिक नीतियों का ही परिणाम हैं।

राज्य सरकार की जारी हुई रोजगार नीति जिसके तहत 01 नवंबर 2011 से सरकारी सेवा में आने वाले युवाओं को मूल वेतन का एक निश्चित भाग देना तय है, भी केंद्र की नई नीतियों से प्रभावित है। नि:संदेह शिक्षित बेरोजगार, आम जनता और किसी भी वर्ग एवं श्रेणी के सरकारी कर्मचारी नए साल में राज्य सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार पर प्रतीकात्मक कदमों से नाराज ही रहेंगे, मगर जनता यह भी आशा नहीं कर सकती कि सरकार वेतन खर्चों और बिजली किराये को लेकर जनता की ओर झुकाव दिखाएगी। स्पष्ट हो रहा है कि केंद्र सरकार पूर्व की भांति अपनी जनविरोधी नीतियों को जारी रखेगी जिसका समान प्रभाव देश के अन्य राज्यों के साथ जम्मू-कश्मीर पर भी पड़ेगा। हालांकि राज्य सरकार ने केंद्र को बताया है कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के कारण वेतन खर्चों में बढ़ोतरी हुई है, मगर केंद्र किसी भी कीमत पर वेतन खर्चे में कटौती चाहती है।

बेशक केंद्र सरकार ने सरकारी खर्च को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बनाया है, मगर राज्य सरकार और राजनेताओं के चिरपरिचित स्वभाव से लगता है कि आने वाले समय में सुधारों की प्रक्रिया आम जनता की जेब पर ही भारी पड़ेगी। कारण, राज्य सरकार पूर्व में उठाए गए कठोर उपायों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को यह विश्वास दिला रही है कि इस संबंध में वह शीघ्र ही इसी प्रकार के कठोर उपाय करेगी। नई रोजगार नीति, छठे वेतन आयोग की सिफारिशों संबंधी बकाए पर टालमटोल, बिजली किरायों की दरों में बढ़ोतरी जैसे कठोर उपाय पहले ही बेरोजगारों, आम जनता और सरकारी कर्मियों पर भारी पड़ रहे हैं। जब शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक भ्रष्टाचार पूरे यौवन पर है। जनता क्या करे? जनता के पास सिवाए संघर्ष और आंदोलन के कोई रास्ता नहीं। जम्मू-कश्मीर में भी तीव्र संघर्ष की जरूरत है। राजनेता अन्ना हजारे को चाहे जितना मर्जी कोसें, उनकी इस बात में दम है कि जब तक नाक नहीं दबाओगे, यह सरकार मुंह नहीं खोलती। राज्य में भ्रष्टाचार का आलम है कि अलगाववादियों की सियासी विचारधारा भले ही भारत विरोधी हो, भ्रष्टाचार पर वे भी अन्ना का समर्थन करते हैं। यानि पूरे देश में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी एक साझा मुद्दा है-धर्म और क्षेत्रवाद से परे।
(लेखक : जम्मू-कश्मीर मामलों के अध्येता हैं।)
Page 6
Policy decisions should not be incident driven or politicised
Jaibans Singh
The preoccupation of Kashmiri politics with the Armed Forces Special Powers Act (AFSPA) is attaining rather exasperating dimensions. Somehow, all issues that come into media limelight are twisted and turned to get back to discussing the revocation or otherwise of the AFSPA. Recently, the Valley has been in the throes of an incident of firing by the CISF on protestors at Boniyar in the Kashmir Valley, which led to the unfortunate death of a 21 year old student. The sequence of events which led to the incident are quite opaque even as a Magisterial probe is in progress; yet, the Armed Forces have been put on the political dock and resounding demands for revocation of AFSPA are being made by all and sundry. The fact that CISF does not come under the purview of the AFSPA and has, as yet, not been implicated in any form whatsoever is being conveniently sidelined if not totally ignored by the cacophony of stringent voices.

There are many similar instances where AFSPA has been subjected to a debate in the media domain on the basis of incidents. In November, 04, 2011, when the Pathribal incident came up for hearing in the Supreme Court, the media termed it as a defining moment in the debate on the AFSPA. Ultimately, the Court adjourned the hearing to December, 16, so as to give time to the government to resolve issues between its two arms, the Army and the CBI. Not much is known about the progress of the case beyond that point; it seems to have slipped out of media focus now that a new flogging horse in the form of the Boniyar incident has been found.

As it is, the Army is being prejudged and implicated in the Pathribal case in a manner that defies logic and understanding. There exists irrefutable evidence about the joint nature of the said operation with the JK Police playing a dominant role. The operation was launched on the basis of specific information provided by the JK Police whose personnel pointed out to the Army the house in which terrorists were said to be hiding. The Army then launched the attack and in the process the alleged terrorists were killed. The JK Police was quite forthcoming in taking the credit till such time that reports of civilians having been abducted and killed came up and it staged the proverbial disappearing act leaving the Army to face the flak. Presently, the apex Court of the country is seized with the issue and yet it is being flogged by vested interests to further their agenda against the AFSPA.

Policies should neither be evolved nor changed on the basis of incidents. They should be the product of intense thought and objective action by those entrusted with great responsibility. Those who formulated, legislated and imposed AFSPA in Jammu and Kashmir did so with utmost deliberation. Its continuance and future also needs to be decided with similar deliberation at the appropriate level and, most importantly, outside the media glare. Responsible leaders and government officials need to sit together and discuss the matter threadbare to reach to a sound decision. The matter should be pushed into the media domain only after a comprehensive and consensual policy has been evolved. To fight personal wars through the media on a sensitive subject does not help the cause of the Nation.

Earlier, there have been instances when such discussions have been held. The highest echelons of the National Human Rights Commission, the intelligence services of the country, the top hierarchy of the Indian Army and adequate representatives of the State bureaucracy and leadership have, on several occasions, joined together to ponder the issue of security and AFSPA. It was in such meetings that the decision to continue with the AFSPA and, in fact, extend it to the rest of the State was taken. Now, a similar exercise is once again called for . Any amount of options and modification can be discussed but at the end of it all there has to be consensus which is respected by all parties. This constitutes a mature and correct method to address any issue related to national security.

Any discussion on the subject needs to take into account the geo-strategic challenges which this frontier region is likely to face so long as an inimical environment exists in its neighbourhood. Of course, ways and means can be found to ensure that the inconvenience to the people is minimised and at the same time the safe guards necessary to protect the security forces are kept in place. This may not be easy, but it is not entirely impossible. Other Nations are also going through a similar process of transformation in their security paradigm.

Kashmir is today standing on a cross road, the region is coming on its own after decades of debilitating terrorism contained with herculean effort and great personal loss of the very security forces which are being vilified today. The emerging environment is throwing up many socio-economic, political, religious and other challenges to the people, especially the youth, who now have a lot of catching up to do with their contemporaries at the national level. The people and the system need to look towards the future and the future can be bright only if it is secure. Any amount of sacrifice that is required to be made for security should be accepted because this is an essential precursor to progress in a region that faces threats from inimical forces and vested interests. The Army and AFSPA are, by no means, hampering progress in the Valley. In fact, they are partners in the region’s quest for a better tomorrow. It would, therefore, be beneficial to all concerned to understand and respect the role of the security forces along the path of unhindered peace and prosperity. 

Page 7&8
The Northern frontiers of India
New Delhi : In the name of development, massive efforts are taking place to change the geo-political scenario at high mountains of Himalayan region. Pakistan is playing a major role here because it has an illegal possession on northern frontiers of Indian soil. Chinese also have their interests in this land. Both the countries join hands to exploit this haven on the earth, and made the life of the people living here like the hell.  
Among the major development projects in Pakistan in which the Chinese have been involved till now are the construction of an international commercial port cum naval base in Gwadar on the Makran coast in Balochistan and the upgradation of the Karakoram Highway connecting the Xinjiang province of China with Pakistan via the Northern Areas (Gilgit and Baltistan) in the North-West Frontier Province.
The Pakistanis, since the days of General Pervez Musharraf have repeatedly sought Chinese assistance for the construction of a petrochemical complex at Gwadar and oil and gas pipelines and a railway line connecting Gwadar with the Xinjiang province.  The Chinese interest in participating in development projects in Pakistan is presently confined to Pakistan-occupied Kashmir including the Northern Areas. 
The Karakoram Highway was originally constructed with Chinese assistance with the participation of Chinese engineers. For the last 10 years it has been in a bad state of repairs due to poor maintenance by Pakistani engineers. The signing of an MOU for the construction of a dam at Bunji in the Astore district of the Northern Areas by officials of Pakistan's Ministry of Water and Power and China's Three Gorges Project Corporation. The dam, one of the eight hydel projects short-listed for construction will have a capacity of generating 7,000 megawatts of electricity.
Zardari attended a presentation on small and medium sized dams, water conservation and irrigation by the Zhejiang Design Institute of Water Conservancy and Hydroelectric Power. Li Yueming, the president of the institute, said they had carried out feasibility studies of a couple of medium-sized dams in PoK. Shakeel Durrani, chairman of the WAPDA, who was present on the occasion, said that Chinese companies were already working on a number of hydel projects in Pakistan, including Neelum-Jhelum and Gomal Zam and the raising of the height of the Mangla dam in PoK. He said the institute would be invited to bid for the construction of 12 small dams.
The State was partitioned after the war between India and Pakistan and puppet rulers of Pakistani Administered Kashmir signed away vast areas of Gilgit Baltistan to their political bosses in Islamabad; and limited their interest to the area known as Azad Kashmir. Since 1947 bureaucrats and secret agencies of Pakistan ruled Gilgit-Baltistan with an iron fist.

The party (Muslim Conference) that signed that ignominious treaty with Pakistani rulers had no branches or even a single member in the areas of Gilgit Baltistan. One wonders what moral or legal justification they had to sign that treaty and leave the people of 28 thousand Square miles at the mercy of oppressive and imperialist minded bureaucrats of Pakistan.
After signing this agreement, Muslim Conference leaders and rulers of Azad Kashmir almost forgot about the plight of the people of Gilgit Baltistan; and confined their rule and interest to the territory of Azad Kashmir.
For the first time in the past 63 years, rulers of Pakistani Administered Kashmir were allowed to visit Gilgit Baltistan. When there was some ambiguity regarding the legal status of these areas, Islamabad did not allow any ruler of Azad Kashmir to visit Gilgit Baltistan. In September 2009, Pakistan unilaterally and against bilateral and international covenants on Kashmir changed legal status of these areas and drastically made them a province of Pakistan. So, as far as Islamabad was concerned they have allowed the Prime Minister and the President of Azad Kashmir to visit a 'Pakistani province'.
The question is how do people of Jammu and Kashmir and All Parties Hurriyet Conference, who claim to represent all the Kashmiris think of this? Are they too frightened to speak about Gilgit Baltistan because their political masters in Islamabad could get angry? In any case, the leadership of APHC have myopic view of the struggle and want to see everything with the lenses of religion and their influence is restricted to some sub districts of the Valley.

In this rooftop of the world, as many as 33 peaks rise 24,000 feet, the borders of five countries lie in close proximity-Pakistan, China, India, Russia and Afghanistan. India is concerned about vast logistical network developed by China impinging on the country's security in the western sector through Aksai Chin and PoK (Pakistan occupied Kashmir). As there is no comparable road network anywhere else in the world with such a high degree of military importance, it is not surprising that thousands of Chinese and Pakistani troops are engaged more or less permanently on either side of the Karakoram to maintain it. China is in control of a portion of erstwhile Jammu and Kashmir.
The Azad Jammu and Kashmir Interim Constitution Act 1974 oblige all leaders from the President down and all legislators to swear loyalty to the cause of accession of the state of Jammu and Kashmir to Pakistan." Islam is the State religion (Article 3). The President and Prime Minister must be Muslim. The right of freedom of association is restricted. Article 7(2) says: No person or political party in Azad Jammu and Kashmir shall be permitted to propagate against or take part in activities prejudicial or detrimental to the ideology of the State's accession to Pakistan.
If one go through the documents, the UN Commission for India and Pakistan (UNCIP) adopted a resolution embodying its proposals for a settlement. On December 11,1948 the UNCIP offered proposals in amplification of the first to provide for a plebiscite. Both sides accepted it. They were formally embodied in its resolution of January 5 1949.
According it, while the tribesmen from Pakistan and Pakistan's troops were to be withdrawn completely, India was to withdraw only the bulk of its forces retaining some "to assist local authorities in the observance of law and order". Accordingly the resolution provided that the government of the State of Jammu and Kashmir will safeguard law and order and that human and political right will be respected. This is clear recognition of the legality of Kashmir's accession to India, India's external sovereignty over the State and the legal authority of the Government of the State. Though, the exercise was meaningless because Pakistan refused to withdraw its forces from the occupied territory.
In utter disregard of the UN resolutions by which it swears, Pakistan imposed a new regime on POK on June 21 1952. Rules of Business were presented on October 28. Rule 5 said: The President of Azad Kashmir Government shall hold office during the pleasure of the All Jammu and Kashmir Muslim Conference duly recognized as such by the Government of Pakistan in the Ministry of Kashmir Affairs.
POK is firmly riveted to Pakistan's control through the Azad Jammu and Kashmir Council. It is presided over by the Prime Minister of Pakistan and comprises his five nominees and The President and Prime Minister of POK with six representatives of the POK Assembly elected by proportional representation. In December 1993 the blasphemy laws of Pakistan were extended to the POK. The northern parts of the State have been dismembered from the POK and their status as part of the state questioned. They are ruled directly through a chief executive, appointed by Islamabad with a 26-member Northern Areas Council. The people have never seen elections or enjoyed human rights.
The State's accession to India has never been challenged by the UN Commission for India and Pakistan or the Security Council. As early as 4 February, 1948, the US Representative in the Security Council declared: "External sovereignty of Jammu and Kashmir is no longer under the control of the Maharaja. With the accession of Jammu and Kashmir to India, this foreign sovereignty went over to India and is exercised by India and that is how India happens to be here as a petitioner."
Similarly, the representative of the USSR said at the 765th meeting of the Security Council: "The question of Kashmir has been settled by the people of Kashmir themselves. They decided that Kashmir is an integral part of the Republic of India."

The legal adviser to the UN Commission came to the conclusion that the State's accession was legal and could not be questioned. This fact was further recognized by the UN Commission in its report submitted to the UN in defining its resolutions of 13 August, 1948, and 5 January, 1949. Both these resolutions were accepted by India and Pakistan.

The UN Commission resolutions have become obsolete. This view was expressed by the UN Commission itself as far back as 1949, and has been reiterated by Dr. Jarring and Dr. Graham, both UN representatives. Passage of time, change of circumstances, and Pakistan's repeated and continuing violations, have ruled out all possibility of implementing them.
Pakistan tried to impose a military solution by launching a war against India in 1965. The pattern was familiar. Massive infiltration was followed by invasion of Indian Territory on September 1, 1965. After the war, bilateral talks were held in June/July 1972. Under the terms of this Agreement, the two countries undertook to resolve all differences bilaterally. Pakistan, through its commitment in the Agreement agreed to shift once for all the entire Kashmir question from the UN to the bilateral plane.
Gilgit and Baltistan of Pok are gateway to central Asia for India and southeastern countries similarly it is gateway for central Asian countries to India, South east Asia  and China. Basically it is a strategic junction full with natural resources. Demography of POK has been systematically changed over past 6 decades with more of punjabis residing there along with retired Pakistan Army personnel’s.
The dignity of the Indian state would never allow it to compromise with any dilution of its integrity. India has kept the doors open to a dialogue with Pakistan, despite the latter's obduracy. But the offer of a dialogue should not in any way lead Pakistan into believing that India and its people do not have the innate strength and resilience to confront any territorial ambitions that Pakistan may nurture in Jammu and Kashmir.
Pakistan ought to realize that the contours of a solution after six decades will necessarily be different than those that were envisaged in 1948-49 given Pakistan's concept of selective self-determination. Neither plebiscite nor independence can now be contemplated. It is not beyond the wit of man to devise a solution which satisfies the aspirations of the people within the Indian Union, and redresses the wrongs, if any, they have suffered. (Compiled by Vitasta Bureau)

News

Page 9

क्रॉस एलओसी ट्रेड से जुड़े दिल्ली विस्फोट के तार
श्रीनगर। दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर 7 सितंबर 2011 को हुए धमाके के तार क्रॉस एलओसी ट्रेड (नियंत्रण रेखा पार व्यापार) के साथ भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। मामले की जांच कर रहे सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि धमाके में इस्तेमाल रिमोट कंट्रोल स्विच और उसका सर्किट क्रॉस एलओसी ट्रेड में शामिल कुछ संदिग्ध व्यापारियों के सामान के साथ भारत में लाए गए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट विस्फोट में इस्तेमाल इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के मिले अवशेषों और सर्किट की जांच के बाद संबंधित अधिकारियों ने पाया कि इस तरह की आईईडी, सर्किट और थ्री-बैटरी रिमोट का जम्मू-कश्मीर में दो बार इस्तेमाल हो चुका है।

उन्होंने दावा किया कि मई में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊधमपुर में आतंकियों ने एक मेजर जनरल की हत्या के प्रयास में जिस कार बम धमाके को अंजाम दिया था, उसमें थ्री बैटरी रिमोट का ही इस्तेमाल हुआ था। इससे पूर्व श्रीनगर के मैसूमा इलाके में जमायत अहले हदीस के नेता मौलाना शौकत की हत्या के लिए आतंकियों ने धमाके के लिए जिस रिमोट और सर्किट का इस्तेमाल किया था, वह भी थ्री बैटरी रिमोट था। जांच अधिकारियों के अनुसार आतंकियों ने यही तकनीक सोपोर के साथ सटे संग्रामा इलाके में एक आईईडी धमाके के लिए इस्तेमाल की थी, लेकिन उच्च क्षमता वाले जैमर के चलते यह आईईडी फटी नहीं थी।

उन्होंने बताया कि इस आईईडी के सर्किट और ऊधमपुर धमाके की जांच में पाया गया था कि विस्फोट में इस्तेमाल सर्किट और अन्य पुर्जे सीमा पार से मंगवाए गए हैं। इन्हें ऊधमपुर धमाके में वांछित सरवर नामक पाकिस्तानी आतंकी ने अपने आकाओं से मंगवाया था। सरवर अभी फरार है। उसका नाम दिल्ली धमाकों में भी आया था। ध्यातव्य है कि थ्री-बैटरी रिमोट और सर्किट काफी शक्तिशाली होता है। यह सामान्य जैमरों को भेद सकता है और इसकी रेंज भी ज्यादा होती है। आतंकी सुरक्षित दूरी से इसके जरिए संबंधित आईईडी में धमाका कर सकते हैं।


मार्च में दिल्ली कूच करेंगे रिफ्यूजी
जम्मू। मौलिक अधिकारों की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजी मार्च महीने में परिजनों सहित दिल्ली कूच करेंगे। यहां संसद भवन का घेराव कर केंद्र सरकार को रिफ्यूजियों से किए वादों को याद दिलाया जाएगा और उन्हें जल्द पूर्ण नागरिक अधिकार देने की मांग की जाएगी।
विगत दिनों स्वांखां में रिफ्यूजियों के संगठन की प्रधान लब्बाराम गांधी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें रिफ्यूजियों ने सर्वसम्मति से दिल्ली कूचकर संसद भवन का घेराव करने का निर्णय लिया। संगठन के पदाधिकारियों ने तमाम शरणार्थियों से अपील की कि वे अधिकारों की इस लड़ाई में अपना योगदान दें।
इस मौके पर गांधी ने कहा कि अब रिफ्यूजी राज्य व केंद्र सरकार के अमानवीय रवैए को सहन नहीं करेंगे और नागरिक अधिकारों के लिए हर कुर्बानी देंगे। वृद्ध रिफ्यूजियों ने तो यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर के बाहर आत्मदाह करने की ठान ली है। अगर मांग पूरी न हुई तो रिफ्यूजी आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। केंद्र के साथ राज्य सरकार के खिलाफ भी रिफ्यूजियों का आंदोलन जारी रहेगा। गांधी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किये वादे को याद दिलाने के लिए विधानसभा सत्र के दौरान सचिवालय का घेराव किया जाएगा।

घाटी के अलगाववादियों को देश भ्रमण का न्योता
श्रीनगर। सेना की चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सैय्यद अता हसनैन ने विगत दिनों कश्मीर के अलगाववादियों को ऑपरेशन सद्भावना के तहत भारत भ्रमण पर भेजने की पेशकश की। हसनैन ने कहा कि बीते साल करीब 40 आतंकी घुसपैठ में कामयाब रहे, लेकिन इसकी पक्की जानकारी नहीं है।  
हसनैन ने सेना द्वारा स्थानीय छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों को भारत भ्रमण व शैक्षणिक यात्राओं पर भेजे जाने के अलगाववादियों के विरोध को हताशा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर के बुजुर्गों को अजमेर शरीफ भेजा, कश्मीरी बच्चों को विभिन्न दर्शनीय स्थलों के अलावा जियारतों में भी भेजा गया। इन बच्चों के साथ उनके स्कूलों के अध्यापक भी रहते हैं। लोगों की सेना के साथ कम होती दूरी से हुर्रियत और देशविरोधी तत्व हताश हैं। इसलिए वह आरोप लगा रहे हैं। हसनैन ने कहा कि अगर हुर्रियत नेता चाहें तो वह भी इन यात्राओं का हिस्सा बन सकते हैं। उन्हें सच्चाई का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि घुसपैठ को पूरी तरह बंद करना फिलहाल संभव नहीं है, लेकिन हम इसे न्यूनतम स्तर पर ले आए हैं। अगले दो तीन माह में घुसपैठ की आशंका है।

Page 10

कश्मीर में जिहाद को गति देने में जुटा लश्कर

लश्कर अपना महिला विंग भी तैयार कर रहा है। इसका नाम दुख्तरान-ए-तैयबा है। इसके लिए पीओके में 21 महिलाओं के एक दस्ते को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।


जम्मू/नई दिल्ली। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अब कश्मीर में जिहाद को गति देने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग के लिए सीमा पार 15 दिवसीय विशेष कैप्सूल कोर्स शुरू किया है। इसमें कश्मीरी युवकों को शामिल किया जा रहा है। एक स्थानीय आतंकी यह प्रशिक्षण लेकर लौट भी आया है, जबकि एक अभी तक पाकिस्तान अधिगृहीत कश्मीर (पीओके) में ही है।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी संख्या में युवक सीमा पार प्रशिक्षण लेने गए हुए हैं। यह कोर्स न सिर्फ पीओके और पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में जारी आतंकी शिविरों में बैठे दहशतगर्दों को करवाया जा रहा है, बल्कि कश्मीर में बीते दिनों भर्ती किए गए शिक्षित युवकों को भी वहां बुलाकर दिया जा रहा है। ऐसे युवकों को इस प्रशिक्षण के लिए एलओसी पार करने के लिए नहीं, बल्कि पासपोर्ट के आधार पर पाकिस्तान बुलाया जाता है ताकि वापसी पर सुरक्षा एजेंसियों को इनकी गतिविधियों पर संदेह न हो।

इस नई साजिश का खुलासा विगत दिनों बांडीपोरा जिले के हाजन इलाके में पकडे़ गए लश्कर के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी से हुआ। इसमें एक पूर्व आतंकी शामिल है, जबकि दो अन्य नए लड़के हैं। इनकी पहचान गुलाम मुहम्मद भट्ट, जहूर अहमद डार और निसार अहमद गनई के रूप में हुई है।

बांदीपोरा के पुलिस अधीक्षक बशीर अहमद खान ने बताया कि जहूर अहमद मई 2011 में एक फर्जी नाम पर पासपोर्ट बनवाकर पाकिस्तान गया था। उसे इलाके में सक्रिय एक लश्कर कमांडर ने ही भेजा था। उसने पाकिस्तान में जाकर लश्कर के एक शिविर में कंप्यूटर और साइबर दुनिया से संबंधित विभिन्न उपकरणों व तकनीकों का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद वह वापस लौट आया। वापस आने पर उसने आत्मसमर्पण कर चुके एक पूर्व आतंकी गुलाम मुहम्मद भट्ट से संपर्क किया और उसके बाद वह स्थानीय युवकों की भर्ती में जुट गया। वह नए लड़कों को पाकिस्तान जाकर कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के जिहाद में इस्तेमाल का प्रशिक्षण लेने जाने के लिए प्रेरित करने लगा। इन लोगों ने निसार अहमद डार नामक एक युवक को विशेष तौर पर कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के लिए पैसा लेने और कंप्यूटर की ट्रेनिंग के लिए ही भेजा हुआ है। वह अभी भी गुलाम कश्मीर में ही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन तीनों के पास से मैट्रिक्स शीट, कंप्यूटर, कोडवर्ड डायरी और कुछ अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। जहूर अहमद का फर्जी पते पर पासपोर्ट बनाए जाने के मामले की जांच भी की जा रही है। खुफिया सूचनाओं के मुताबिक, लश्कर द्वारा भारत में आतंकी गतिविधियों को तेज करने के लिए महिला दस्ता भी तैयार किया जा रहा है। इसके लिए पाकिस्तान अधिगृहीत कश्मीर (पीओके) में 21 महिलाओं के एक दस्ते को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दुख्तरान-ए-तैयबा नामक इस दस्ते का प्रशिक्षण 26/11 मुम्बई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जकीउर्रहमान लखवी के लड़ाकों की देख-रेख में जारी है।
सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, इस बारे में पुख्ता सूचनाएं हैं कि भारत के खिलाफ आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए चुनी हुई महिला आतंकियों का मुजफ्फराबाद के दिवालिया में प्रशिक्षण जारी है। सीमा पार आतंकियों की बातचीत से हासिल सूचनाओं के मुताबिक दुख्तरान-ए-तैयबा का यह दस्ता नियंत्रण रेखा या नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल होने के मंसूबे बना रहा है। इससे पहले भी सीमा पार चल रहे 42 आतंकी प्रशिक्षण शिविरों में महिला आतंकियों को तैयार किए जाने की सूचनाएं मिलती रही हैं। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में महिला अलगाववादी गुट दुख्तरान-ए-मिल्लत भी सक्रिय रहा है।

सेना के हाथ लगी खुफिया सूचनाएं लश्कर की ओर से भर्ती अभियान में भी तेजी लाने की कोशिशों की ओर इशारा करती हैं। इस काम के लिए सीमा पार बैठे आकाओं ने लश्कर के डिवीजनल कमांडर उस्मान भाई उर्फ छोटा रहमान को लगाया है। साथ ही जम्मू कश्मीर में तैनात सेना और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। ध्यातव्य है कि बीते कुछ समय में घाटी में आतंकी घटनाएं कम हुई हैं। साथ ही सेना और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए आतंकियों का आंकड़ा भी बढ़ा है। लिहाजा लश्कर की सरगर्मी को घरेलू विवादों में फंसी पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई की नई शह के तौर पर देखा जा रहा है। (वितस्ता ब्यूरो)

कश्मीर केंद्रित सरकार के दोहरे मापदंड : भाजपा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर प्रदेश भाजपा ने राज्य सरकार पर लोगों के मसलों के प्रति दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला की सरकार हुर्रियत के दवाब में कश्मीर में जनसमस्याएं दूर करने का अभियान चला रही है। उमर के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की सक्रियता व संवेदनशीलता केवल कश्मीर तक ही सीमित है।
भाजपा प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र सिंह ने विगत दिनों कहा कि कश्मीर में बिजली समस्या को दूर करने के साथ बोनियार में युवक की मौत पर सक्रियता दिखाने वाली सरकार जम्मू में कर्मचारियों की निर्मम पिटाई को लेकर खामोश है। जम्मू की जनसमस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया रहा है। कश्मीर में बिजली समस्या के लिए सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार करार देते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि सह समस्या जम्मू में भी है पर इसकी किसी को फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों के दवाब में कश्मीर को प्राथमिकता देने व जम्मू, लद्दाख क्षेत्र को नजरअंदाज करने की नीति के दुष्परिणाम राज्य को झेलने पड़ सकते हैं। 

Page 11

जम्मू-कश्मीर में अब सिर्फ दो सौ आतंकी

भारत में आतंकी गतिविधियों को गति देने में पाकिस्तान सदैव सक्रिय रहता है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तानी आतंकी धुंध की आड़ में घुसपैठ की कोशिश करेंगे। मौसम के अनुसार वे अपनी रणनीति भी बनाने लगे हैं।

नई दिल्ली/जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की संख्या में आई कमी से सुरक्षा एजेंसियों के हौसले बुलंद हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पिछले ढाई दशक से आतंकवाद से जूझ रहे राज्य में आतंकियों की संख्या सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। वर्ष 1990 से 2000 के दौरान घाटी में आतंकियों की संख्या 4000 से अधिक होती थी। इस समय केवल 200 आतंकी ही यहां सक्रिय हैं।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, पिछले एक दशक में भी आतंकियों की संख्या 700 से कम कभी नहीं रही है। इसे बड़ी कामयाबी मानने वाले सुरक्षा एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी इसका कारण पाकिस्तान के अंदरूनी हालात के साथ-साथ घाटी के आम नागरिकों के बीच आतंकियों के घटते समर्थन को भी मान रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि 2010 में भारत विरोधी प्रदर्शनों और सुरक्षा बलों के खिलाफ पत्थरबाजी की घटनाओं के कारण 2011 में आतंकी घटनाओं में तेजी की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन पैसे लेकर पत्थरबाजी करने वाले घाटी के युवाओं के बीच पैठ बनाने में आतंकी विफल रहे। हालत यह कि 200 आतंकियों में से घाटी के 100 से भी कम हैं। वहीं विदेशी आतंकियों में भी अधिकांश संख्या पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है, जो लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ है।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के उफान के दौरान घाटी में चेचन्या, अफगानिस्तान, फलस्तीन और सूडान से लेकर अरब देशों तक के आतंकी मौजूद थे। आतंकियों की संख्या में कमी का सीधा असर उनकी वारदातों को अंजाम देने की क्षमता पर पड़ा है। पिछले साल आतंकी घाटी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे।
गृह मंत्रलय के अधिकारी ने कहा कि 23 सालों के बाद राज्य में स्थानीय पंचायत चुनाव का सफलतापूर्वक संपन्न होना सुरक्षा बलों की बड़ी जीत है। पूरे साल के दौरान घाटी में आतंकी घटनाओं में केवल 31 नागरिकों और 33 जवानों की मौत हुई। जबकि 2001 में 1067 नागरिक और 590 जवान मारे गए थे। आतंकी घटनाओं में यह कमी सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों का नतीजा है।

फिलहाल चाहे जो हो लेकिन पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों को गति देने में सदैव सक्रिय रहता है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, आतंकी घुसपैठ को लेकर पाकिस्तान मौसम के बदलते तेवरों के साथ भारत के खिलाफ अपनी रणनीति में भी बदलाव कर रहा है। जम्मू संभाग में पिछले वर्ष दिसम्बर में चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने वाला पाकिस्तान जनवरी में घनी धुंध की आड़ में घुसपैठ करवाने की पूरी कोशिश करेगा। घनी धुंध की आड़ में सीमा के एक हिस्से में बीएसएफ के जवानों को गोलीबारी में उलझाकर दूसरे हिस्से से आतंकियों को घुसाने के आसार हैं।

इस रणनीति से भली-भांति वाकिफ बीएसएफ के जवान पहले से ही अ‌लर्ट हो गए हैं। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार आतंकियों की संख्या बढ़ रही है। पाकिस्तान की ओर से कवर फायर के बीच आतंकियों के छोटे-छोटे दलों को सीमा पार करवाने की रणनीति अमल में लाई जाएगी। 30 दिसम्बर को सांबा सेक्टर की न्यू एसपी खोआड़ा पोस्ट पर गोलीबारी पाकिस्तानी रेंजरों की इसी रणनीति का हिस्सा है। पाकिस्तानी रेंजरों ने फ्लैग मीटिंग में इसके स्पष्ट संकेत दिए हैं कि उनके मंसूबे ठीक नहीं हैं।
बीएसएफ की ओर से फ्लैग मीटिंग में 182वीं बटालियन के कमांडेंट एससी यादव जबकि पाकिस्तान रेंजर्स के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल राजा शाहिद ने हिस्सा लिया। खोआड़ा पोस्ट पर विगत दिनों हुई बैठक में पाकिस्तानी रेंजरों ने हमेशा की तरह न सिर्फ गोलीबारी करने से इन्कार किया बल्कि वे इससे भी मुकर गए कि उनके इलाके में आतंकी घुसपैठ करने के लिए मौका तलाश रहे हैं। जनवरी में इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार बीएसएफ, सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस ने समन्वय बिठा लिया है। बीएसएफ व सेना ने मुस्तैदी बढ़ा दी है जबकि पुलिस ने सीमा के साथ लगते गांवों में अपनी विलेज डिफेंस कमेटियों को सक्रिय कर दिया है।
बीएसएफ के डीआईजी जेएस ओबराय का कहना है कि सीमा पर घुसपैठ को नाकाम बनाने के पक्के प्रबंध हैं। पाकिस्तान धुंध की आड़ में इस वर्ष भी घुसपैठ करवाने में सफल नहीं होगा। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इस बार सीमा पर पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक तैनाती व आधुनिक यंत्र स्थापित किए गए हैं। ज्ञातव्य है कि 30 दिसम्बर को सांबा सेक्टर में गोलीबारी से पहले पाकिस्तान की ओर से 22, 145 दिसम्बर को पुंछ की कृष्णा घाटी, तारकुंडी व केजी सेक्टर में गोलीबारी की गई थी।
(वितस्ता ब्यूरो)
आतंकी प्रशिक्षण लेकर लौटा व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनगर। पाकिस्तान अधिगृहीत कश्मीर (पीओके) से आतंकी प्रशिक्षण लेकर लौटे एक व्यक्ति को पुलिस ने विगत दिनों गिरफ्तार किया। बांडीपोरा जिले का रहने वाला मुस्ताक अहमद रेशी पुत्र गुलाम मुहम्मद रेशी वर्ष 2000 में आतंकी बनने पीओके चला गया था। अब वह पाकिस्तानी मूल की पत्नी और दो बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते वापस आ गया, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Page 12
उमर के गले की फांस बन सकता है अफस्पा
जम्मू। जम्मू-कश्मीर की सियासत से लेकर अलगाववादी खेमे के बीच हलचल मचाने वाले सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) की समाप्ति का मुद्दा एक बार फिर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के गले की फांस बन सकता है। वजह यह है कि अफस्पा की वापसी का दम भरने वाले उमर ने इस संदर्भ में कोई भी औपचारिक प्रस्ताव केंद्र को नहीं भेजा है। यहां तक कि मौजूदा सरकार सहित बीते नौ वर्षों में राज्य से केंद्रीय गृह मंत्रालय को ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं मिला है। यह खुलासा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में किया है।
बारामूला बॉर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष इरफान हाफिज लोन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में सूचना के अधिकार के तहत एक याचिका दायर कर जानकारी मांगी थी। उन्होंने पूछा था कि जम्मू-कश्मीर में अफस्पा कब हटाया जाएगा? राज्य सरकार ने इस संदर्भ में संबंधित मंत्रालय को कब प्रस्ताव भेजा? यह कानून जम्मू-कश्मीर में कब लागू हुआ?
लोन ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय में कश्मीर मामलों के उप-सचिव पीपी सिंह ने याचिका का जवाब दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि बीते नौ वर्षों में जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से अभी तक राज्य के किसी भी हिस्से से अफस्पा को पूरी तरह हटाने व इस कानून की समीक्षा संबंधी कोई भी औपचारिक प्रस्ताव नहीं आया है। सत्तारूढ़ नेशनल कान्फ्रेंस के साथ ही पीडीपी ने भी सत्ता में रहते हुए इस तरह का कोई प्रस्ताव केंद्र को नहीं भेजा।   
श्री सिंह ने बताया कि राज्य में आतंकवाद का दौर शुरू होने के साथ ही कश्मीर में वर्ष 1990 और जम्मू संभाग में वर्ष 2001 में अफस्पा लागू किया गया। तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने 6 जुलाई 1990 को  एसआरओडब्ल्यू- एसडब्ल्यू 4, के तहत एक अधिसूचना जारी कर कश्मीर घाटी व राजौरी और पुंछ को उपद्रवग्रस्त क्षेत्र अधिनियम के दायरे में लाया था। दूसरी अधिसूचना तत्कालीन प्रमुख सचिव गृह ने 10 अगस्त 2001 को जारी किया था। 219/97-आईएसए के तहत जारी इस अधिसूचना के द्वारा जम्मू संभाग के शेष बचे क्षेत्रों को भी उपद्रवग्रस्त क्षेत्र घोषित कर उन्हें भी अफस्पा के दायरे में शामिल कर दिया था।

रक्षा व गृह मंत्रालय के हाथ में अफस्पा पर फैसला
जम्मू। सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक ने विगत दिनों सेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों से अफस्पा खत्म करने पर चर्चा दिल्ली में होगी। इस मुद्दे पर फैसला केन्द्रीय गृह मंत्रालय व रक्षा मंत्रालय करेंगे।
परनायक ने कहा, राज्य में शांति कायम करने में मेरा 4 सूत्रीय फॉर्मूला कामयाब साबित हुआ। गत वर्ष कमान संभालने पर मैंने आतंकवाद खत्म करने, सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा मजबूत करने, आवाम से बेहतर संबंधों व यूनिफॉर्म पहनने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की रणनीति पर काम किया, जो कारगर साबित हुई।
परनायक ने राज्य में अफस्पा की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि भले ही वर्ष 2011 बहुत शांत रहा पर सीमा पार से आतंकवाद को शह देने के प्रयास जारी हैं। 2012 में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करवाने के लिए कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है। पाकिस्तान में हालात बिगड़ने को एक सामान्य प्रक्रिया करार देते हुए परनायक ने कहा कि इसका सीमा के इस पार प्रभाव पड़ने के आसार नहीं हैं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। आतंकियों को पाकिस्तानी सेना व खुफिया एजेंसी आईएसआई से हमेशा सक्रिय सहयोग मिलता रहा है।
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा महिला आतंकियों का दल तैयार करने पर उन्होंने बताया कि ऐसी सूचनाओं की पुष्टि की जा रही है। लांचिंग पैंड पर ढाई सौ आतंकी हैं, जबकि प्रशिक्षण शिविरों में 2 से 3 हजार के बीच आतंकी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। सीमा पर पूरी एहतियात बरती जा रही है। इस ओर घुसने में कामयाब रहे चंद आतंकियों को भी काबू कर लिया जाएगा।

शिवभक्तों को मिलेगा अच्छा खाना
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने बाबा अमरनाथ यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए अच्छा डाइट चार्ट बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे यात्रा स्थल पर विपरीत परिस्थितियों और अनुकूल मौसम न होने से यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा की जरूरत है। लंगरों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने पर भी उन्होंने जोर दिया।
राज्यपाल ने श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि श्राइन बोर्ड जल्दी ही यात्रियों को यात्रा के समय आने के लिए क्या-क्या प्रबंध होने चाहिए, इसकी सलाह सूची जारी करेगा। इससे पहले ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान विजय ठाकुर और महासचिव राजन गुप्ता ने यात्रा में सुधार के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने विभिन्न कैंपों में अतिरिक्त शौचालय स्थापित करने, बेस कैंप से लेकर भवन तक सफाई व्यवस्था बनाने, दोनों ही मार्गों पर कई संकरे रास्तों को चौड़ा करने और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने के भी सुझाव दिये।

               सम्पादक : आशुतोष      सह सम्पादक : पवन कुमार अरविंद
जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र, प्रावासी भवन, 50, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली – 02, द्वारा आतंरिक प्रचार हेतु जनहित में प्रसारित।  E-mail : vitastajk@gmail.com


Tuesday 3 January 2012

वर्ष : 01, अंक : 8 नई दिल्ली जनवरी (प्रथम) 2012 कुल पृष्ठ 14

राष्ट्रीय हित के लिए खतरनाक होगा अफस्पा हटाना
नई दिल्ली/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) को हटाने की जिद पर अड़े मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को झटका देते हुए थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो आतंकियों के लिए घाटी सुरक्षित शरणस्थली बन सकती है।
रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक पत्रिका सैनिक समाचार के आगामी अंक के लिए दिए साक्षात्कार में जनरल सिंह ने कहा कि यदि एक गर्मी शांति कायम रहती है तो इसका यह मतलब कतई नहीं निकाला जाना चाहिए कि राज्य में सब कुछ सामान्य हो गया है। अफस्पा हटाने को राष्ट्रीय हित में खतरनाक बताते हुए थल सेना अध्यक्ष ने सचेत किया कि यदि विशेष शक्तियां छीन ली जाती हैं तो सेना आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान खुद को मजबूर पाएगी।  
जनरल सिंह के इस बयान पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होने ट्विटर पर लिखा कि सिर्फ गर्मियों के एक मौसम में नहीं अपितु पिछले 6-7 वर्षों से राज्य के हालात निरंतर बेहतर हुए हैं। राज्य में 22 वर्षों के आतंकवाद के दौर में वर्ष 2011, अब तक का सबसे शांत वर्ष रहा। उमर के इस दावे को जम्मू-कश्मीर पुलिस भी सच साबित कर रही है। राज्य पुलिस के अनुसार, जम्मू संभाग के डोडा व रियासी जिलों से आतंकवाद का दौर खत्म हो गया है।
जम्मू-कश्मीर में सेना द्वारा अफस्पा हटाने का विरोध किए जाने के सवाल पर जनरल सिंह ने कहा, एक गर्मी में कम हिंसा को सुरक्षा समस्या के मद्देनजर नहीं देखा जाना चाहिए। अफस्पा को हटाने से पहले सेना ने वहां जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उनका ध्यान रखना चाहिए। सिर्फ एक गर्मी शांति से गुजरने का यह मतलब नहीं है कि स्थिति सामान्य है।
जनरल सिंह ने कहा कि यद्यपि सेना ने अभी कश्मीर के कुछ हिस्सों में कार्रवाई नहीं की लेकिन जहां भी अफस्पा लागू है जरूरत पड़ने पर वहां उसे कार्रवाई करने को कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, “यदि अफस्पा हटा लिया जाएगा, तब स्थितियां खराब होने पर सेना को कार्रवाई करने के लिए कानूनी संरक्षण नहीं प्राप्त होगा, इसलिए किसी भी रूप में अफस्पा को कमजोर करना राष्ट्रीय हित के लिए खतरनाक साबित होगा।
हालांकि, अफस्पा हटाने के प्रयास के साथ घाटी में घुसपैठ भी बढ़ी है और 40 आतंकी घुसपैठ में कामयाब भी हो गए हैं। यह जानकारी सैन्य अधिकारियों की विगत दिनों (18 दिसम्बर) हुई नियमित बैठक में सामने आई। बैठक में शामिल रहे केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, सैन्य अधिकारियों ने बताया कि जब से जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य में आंशिक रूप से अफस्पा हटाए जाने की वकालत शुरू की है, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जगह-जगह घुसपैठ के प्रयास हो रहे हैं।
सेना विगत वर्ष के प्रारम्भ से ही दावा कर रही थी कि सीमा पार से कोई घुसपैठ सफल नहीं रही, लेकिन बैठक में यह बात सामाने आई कि घुसपैठ हुई है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यहां घुसपैठ एक नियमित प्रक्रिया है जो वर्ष 2011 के गर्मी में भी हुई। इस पर सेना का रुख था कि अगस्त तक सीमा पार से घुसपैठ का एक भी प्रयास सफल नहीं हो सका। हालांकि, मई में राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर सेना ने 40 आतंकियों के घुसपैठ की बात स्वीकार की। जबकि, सेना ने विगत दिनों विज्ञप्ति जारी कर घुसपैठ की खबरों को गलत बताया था। 

अलगाववादियों से वार्ता अभी भी संभव : केंद्र
नई दिल्ली। गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने विगत दिनों (30 दिसम्बर) कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुछ अलगाववादी समूहों के साथ बातचीत के रास्ते अभी भी खुले हुए हैं और उम्मीद है कि यदि वे आगे आएं तो नए साल में वार्ता हो सकती है। चिदंबरम ने कहा, “जहां तक जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों से वार्ता का सवाल है, हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। ऐसा नहीं है कि ऐसे कुछ समूहों के साथ बातचीत के रास्ते पूरी तरह बंद हो चुके हैं। रास्ते अभी भी खुले हैं और उम्मीद है कि 2012 में कुछ समूह वार्ता के लिए आगे आएंगे। यदि वे वार्ता के लिए राजी हैं तो हम भी राजी हैं।
गृहमंत्री ने वार्ताकारों की रिपोर्ट के संदर्भ में कहा कि सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति को इसकी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि समिति ने विस्तृत जानकारी मांगी है इसलिए हमने समय मांगा है। उम्मीद है कि जनवरी की शुरुआत में यह हो जाएगा और एक बार समिति को पूरी जानकारी मिल जाए तो रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा। इसमें कहीं कोई हिचकिचाहट नहीं है।
Page 2
माता वैष्णो देवी यात्रा ने रचा इतिहास
जम्मू। माता वैष्णो देवी की यात्रा ने बुधवार (28 दिसम्बर) की शाम एक करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया। यह पहला अवसर है जब किसी साल एक करोड़ से अधिक यात्रियों ने पवित्र गुफा में माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। एक करोड़वां भक्त बनने का गौरव डॉ. राकेश विश्वकर्मा को प्राप्त हुआ है। वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में स्थित पंजीकरण केंद्र से बुधवार शाम चार बजकर दो मिनट पर जब डॉ. राकेश ने यात्रा पर्ची संख्या 01093144 हासिल की तो वह इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा चुके थे।
डॉ. राकेश जयपुर (राजस्थान) के निवासी हैं। इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने के लिए बोर्ड प्रशासन के एडिशनल सीईओ डॉ. एमके भंडारी सहित बोर्ड प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जैसे ही डॉ. विश्वकर्मा ने यात्रा का एक करोड़ का आंकड़ा छुआ तो सबसे पहले डॉ. भंडारी ने उन्हें मुबारकबाद दी। इसके उपरांत बोर्ड प्रशासन ने अपने अध्यात्मिक केंद्र में सम्मान समारोह आयोजित कर डॉ. राकेश को माता वैष्णो देवी का स्वर्ण युक्त चित्र, माता की चुनरी तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
बोर्ड ने ऐलान किया कि डॉ. राकेश अगले पांच वर्ष के लिए उनके विशेष अतिथि बने रहेंगे। उन्हें पांच साल के भीतर माता के दर्शन के लिए आने पर परिवार सहित नि:शुल्क निवास तथा भोजन की सुविधा दी जाएगी। साथ ही वैष्णो देवी के विशेष दर्शन करवाए जाएंगे।

इस मौके पर डॉ. भंडारी ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही यात्रा से अनुमान लगाया जा सकता है कि बोर्ड और स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं को समुचित सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रशासन ने भवन सहित कटड़ा में कई प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। इनमें भवन पर करीब तीन हजार नि:शुल्क लाकरों का निर्माण, तीन हजार श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क पार्वती भवन का निर्माण, भवन से भैरो घाटी तक रोप-वे, घोड़ा चालकों के लिए पांच मंजिला भवन सहित कटड़ा में करीब तीन हजार श्रद्धालुओं के रहने के लिए पांच मंजिला आशीर्वाद भवन का निर्माण शामिल है। इसके अलावा अत्याधुनिक विवेकानंद स्टेडियम का निर्माण आदि भी कराया जा रहा है।

विदित हो कि एक नवंबर 2011 को मुम्बई के श्रद्धालु प्रमोद मांढवी ने वर्ष 2010 का यात्रा का आंकड़ा 8749326 पार कर नया रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया था। वर्ष 1986 में स्थापित श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के लिए यह काफी ऐतिहासिक क्षण था। 1986 में जहां यात्रा 13.95 लाख थी, वहीं 25 साल बाद अब यह एक करोड़ का आंकड़ा छू गई। वर्ष 2008 में यात्रा 67.8 लाख थी। तीन साल के अंतराल में ही इसमें 32 लाख की जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है।
एलओसी से नहीं हटेंगी तोपें : भारत
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) से भारी तोपखाने व मोर्टारों को हटाने की मांग की थी। नई दिल्ली ने कहा कि वह ऐसे प्रस्तावों पर तब तक गौर नहीं कर सकता जब तक कि एलओसी पर स्थिति नहीं सुधरती।
सूत्रों के मुताबिक, चार वर्षों बाद इस्लामाबाद में परमाणु और पारंपरिक विश्वास बहाली उपायों (सीबीएम) के तहत हुई दो दिवसीय बैठक में भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया। नई दिल्ली ने इस्लामाबाद से कहा कि वह परमाणु हथियारों पर कमांड और नियंत्रण सहित अपनी परमाणु नीति भी स्पष्ट करे। वार्ता के दौरान भारत ने पाकिस्तान को परमाणु क्षेत्र में धैर्य एवं जवाबदेही के वास्तविक उपाय की आवश्यकता से अवगत कराया और आग्रह किया कि फिसाइल मैटेरियल कट ऑफ संधि पर वार्ता करे। 
विदित हो कि विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा वार्ता में प्रगति की समीक्षा के लिये पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाले हैं और दौरे से पहले दोनों पक्ष गृह सचिवों, जल संसाधन सचिवों, रक्षा सचिवों तथा विदेश सचिवों की बैठक करने को इच्छुक हैं। इस दो दिवसीय बैठक में भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया कि परमाणु सिद्धांतों पर विचारों का आदान-प्रदान तभी किया जा सकता है जब नीतियों से संबंधित आधिकारिक दस्तावेज सार्वजनिक हों।

Page 3
नेशनल कान्फ्रेंस नेता की हत्या
श्रीनगर। पुलिस अभी विधि मंत्री अली मुहम्मद सागर पर हुए हमले की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि विगत दिनों आतंकियों ने फिर सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस के एक ब्लॉक अध्यक्ष को बटमालू में मौत के घाट उतार दिया। नेकां नेता की पहचान बशीर अहमद डार निवासी बटमालू के रूप में हुई है।

फिलहाल, किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आतंकियों ने सुबह करीब 9.15 बजे डार पर उनकी दुकान के भीतर हमला किया। आतंकियों ने पिस्तौल से उनके सिर में नजदीक से गोली मारी और फरार हो गए। डार की दुकान के निकट ही सीआरपीएफ का एक बंकर भी है। वहां से सीआरपीएफ और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस बीच खून से लथपथ डार को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डार के के पिता जमाल अहमद डार भी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष थे। उन्हें भी वर्ष 1996 में आतंकियों ने मौत के घाट उतारा था। विदित हो कि मात्र बीते एक माह के दौरान शहर में सत्ताधारी दल के किसी नेता पर यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पूर्व 11 दिसम्बर को आतंकियों ने डाउन टाउन में विधि मंत्री पर जानलेवा हमला किया था। हालांकि वह बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उनका एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया था।
फई की रिहाई को हुर्रियत ने पारित किया प्रस्ताव
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने विगत दिनों (24 दिसम्बर) गुलाम नबी फई के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित किया और उसकी सम्मानजनक रिहाई के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से प्रयास करने की अपील की। अमेरिका में पकड़ा गया फई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था और वाशिंगटन में रहकर कश्मीर पर अमेरिकी नीति को प्रभावित करने के लिए लॉबिंग करता था। 62 वर्षीय फई पर अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ अदालत में मुकदमा चला रही है। उसे जुलाई 2011 में गिरफ्तार किया गया था। श्रीनगर में आयोजित सेमिनार में हुर्रियत नेता सैयद अलीशाह गिलानी ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि फई ने कुछ भी गलत नहीं किया। फई ने एक न्यायोचित मांग को पूरा करने के लिए लॉबिंग की, जो गलत नहीं है।
पहली बार निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
जम्मू। मंदिरों की नगरी जम्मू शहर में पहली बार भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा आगामी 21 जून को शहर के विभिन्न बाजारों से गुजरेगी। गोकुल संस्था के सचिव डॉ. राजेंद्र मिश्र ने बताया कि शहर में पहली बार जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। संस्था ने जन-जागरण के निमित्त कई कार्यक्रम शुरू किए हैं जिसमें रथ यात्रा भी शामिल है। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।
आतंकियों को सिमकार्ड देने वाला कर्मचारी गिरफ्तार
श्रीनगर। सोपोर व उससे सटे क्षेत्रों में सक्रिय आतंकियों को सिमकार्ड और मोबाइल फोन उपलब्ध कराने वाले बीएसएनएल के एक कर्मचारी को विगत दिनों गिरफ्तार किया गया है। वह बीते एक साल से हिजबुल मुजाहिदीन नामक आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था। बीएसएनएल कर्मी सज्जाद अहमद डार पुत्र गुलाम नबी डार सोपोर के संग्रामपोरा का निवासी है। उसकी नियुक्ति आईटी विशेषज्ञ के पद पर कांट्रेक्ट के आधार पर हुई थी। डार ने बीते एक साल के दौरान हिज्ब और अन्य संगठनों के दस से ज्यादा आतंकियों को मोबाइल फोन सिमकार्ड और एक डब्ल्यूएलएल कनेक्शन भी दिलाया। उसने ये सभी सिम उन्हें फर्जी नामों पर बीएसएनएल में अपनी पहुंच व कुछ और अन्य लोगों से मिलकर उपलब्ध कराए हैं। पुलिस ने डार के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं।

Page 4
जम्मू-कश्मीर में कोई मदरसा पंजीकृत नहीं
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मदरसों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद देने को लेकर पैदा विवाद बेशक हल नहीं हुआ है, लेकिन इसने राज्य सरकार के लिए एक और मुसीबत खड़ी कर दी है। राज्य में कोई भी मदरसा पंजीकृत नहीं है और पंजीकृत होना ही सरकार से आर्थिक अनुदान प्राप्त करने के लिए एक जरूरी शर्त है। केंद्र सरकार ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर में 372 मदरसों को वित्त वर्ष 2010-11 में पांच करोड़, जबकि मौजूदा वर्ष में सात करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी गई है। इसके विपरीत राज्य सरकार ने 362 मदरसों का उल्लेख करते हुए उन्हें लगभग साढे़ तीन करोड़ की राशि बांटने का दावा किया। यह राशि केंद्र सरकार ने स्कीम फॉर प्रोवाइडिंग क्वालिटी एजूकेशन इन मदरसा (एसपीक्यूईएम) के तहत उपलब्ध कराया था।

केंद्र व राज्य सरकार के परस्पर दावों के बीच कश्मीर में विभिन्न मदरसा संचालकों ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि उन्होंने न कभी सरकारी मदद के लिए आवेदन किया है और न कभी उन्हें यह मदद मिली है। संचालकों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए बताया कि सरकारी सूची में शामिल कई मदरसे हकीकत में कहीं नहीं है।

अब इस विवाद में एक और खुलासा हुआ है कि कश्मीर में स्थित कोई भी मदरसा केंद्र द्वारा प्रायोजित एसपीक्यूईएम योजना के तहत आर्थिक सहायता पाने योग्य नहीं है। इसलिए उन्हें आर्थिक मदद नहीं मिल सकती। नियमों के अनुसार, केवल वही मदरसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जो बीते तीन साल से गतिशील हों और मदरसा बोर्ड व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) में पंजीकृत हों। हालांकि, राज्य सरकार ने कुछ मदरसों को इस योजना के तहत लाने का प्रस्ताव तो बनाया है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे मदरसों की सूची अभी तक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को नहीं भेजी गई है।

घाटी में घुसपैठ को तैयार बैठे हैं सौ आतंकी
श्रीनगर। सेना ने एलओसी के पार स्थित विभिन्न स्थानों पर घुसपैठ के लिए करीब 100 आतंकियों के तैयार बैठे होने का दावा किया है। साथ ही अफस्पा के मुद्दे को सीमा पार से घुसपैठ में बढ़ोतरी के साथ जोडे़ जाने की खबरों को निराधार बताया और कहा कि यह हालात खराब करने की राष्ट्रविरोधी तत्वों की साजिश है।

श्रीनगर स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बरार ने विगत दिनों (19 दिसम्बर) कहा कि विभिन्न खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार एलओसी के पास लगभग 100 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। हालांकि, सर्दियों में सीमा पार से घुसपैठ बहुत कम होती रही है, लेकिन इस समय वादी में अधिकांश आतंकी मारे जा चुके हैं, इसलिए आतंकी सरगना चाहते हैं कि सर्दियों में ज्यादा से ज्यादा घुसपैठ हो। इस बार नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में अभी तक बर्फ पहले की तरह नहीं गिरी है और कई पहाड़ी दर्रे अभी पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं।

अफस्पा को घुसपैठ से जोडे़ जाने पर एतराज जताते हुए रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि बेशक इस मुद्दे पर कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन सेना किसी भी दायरे में रहकर अपना काम करने में समर्थ है। आतंकियों की किसी भी साजिश को नाकाम बनाने के लिए सेना पूरी तरह तैयार है और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों व राज्य प्रशासन के साथ उसका पूरा समन्वय है। इसी समन्वय के चलते राज्य में आतंकवाद पर काबू पाया गया है, जिससे हताश होकर कुछ लोग भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। 

सुरक्षाबल आतंकरोधी रुख पर कायम
नई दिल्ली। रक्षामंत्री एके एटंनी ने विगत दिनों लोकसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य की सतत समीक्षा की जाती है, हालांकि सुरक्षाबल अलगाववाद रोधी और आतंकरोधी रुख अख्तियार किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में हिंसा को नियंत्रित कर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की है। रक्षामंत्री एंटनी ने ये बातें लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान नाथूभाई गोमनभाई पटेल के प्रश्न के लिखित उत्तर में कही। पटेल ने पूछा था कि क्या सरकार का विचार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्रबलों की शक्तियों को कम करने का है? एंटनी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा का व्यापक आकलन करने के लिए सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की जाती है। एकीकृत मुख्यालय में भी इस पर विचार-विमर्श किया जाता है और प्रभावी रणनीति तैयार की जाती है।उन्होंने बताया कि राज्य में सुरक्षाबलों पर दर्ज 24 मामलों में से 19 को खारिज कर दिया गया है।

Page 5
मुख्यमंत्री बदलने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने तेज की मुहिम
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ गठबंधन में भागीदार कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बदलने के लिए मुहिम तेज कर दी है। पार्टी राज्य में अपना मुख्यमंत्री चाहती है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज के नेतृत्व में पार्टी के एक धड़े ने रैलियों आदि के माध्यम से इस मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया है। विगत दिनों (25 दिसम्बर) एक रैली में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगत राम शर्मा ने कहा, ''उमर अब्दुल्ला ने राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर तीन साल पूरे कर लिए हैं। अब कांग्रेस का मुख्यमंत्री होना चाहिए।'' वहीं, उत्तरी कश्मीर के संग्रामा में आयोजित एक रैली में पार्टी की युवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष शोएब लोन ने सोज को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बताया। हालांकि इस पर सोज ने कहा, ''पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को करना है।
विदित हो कि पांच जनवरी को उमर को मुख्यमंत्री के रूप में तीन साल पूरे हो जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का कार्यकाल छह वर्ष का होता है। इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस ने कहा कि उमर मुख्यमंत्री के रूप में पूरे छह साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। राज्य के कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री अली मोहम्मद सागर ने कहा, ''इस बारे में पार्टी का कांग्रेस हाईकमान से समझौता हुआ है और इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा।'' वहीं, उमर के राजनीतिक सलाहकार देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि उमर वर्ष 2014 तक मुख्यमंत्री रहेंगे। कांग्रेस के कई नेताओं ने यह मुद्दा सोनिया गांधी के समक्ष भी उठाया, लेकिन यह साफ है कि उमर अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। 
74वें संशोधन के बिना चुनाव बेमानी : भाजपा
जम्मू। भाजपा ने विगत दिनों कहा कि जम्मू-कश्मीर में संविधान के 74वें संशोधन के बिना स्थानीय निकाय चुनाव का कोई औचित्य नहीं है। अपने लिए स्वायत्तता मांग रही नेशनल कांफ्रेंस के नेतृत्व वाली उमर अब्दुल्ला सरकार ने लोगों को अधिकार न देने के लिए चुनाव को मजाक बना दिया है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी चुनाव से पहले संशोधन की मांग को लेकर विधानसभा के अंदर व बाहर प्रदर्शन करेगी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी चुनाव के खिलाफ नहीं है। डॉ. सिंह ने कहा कि उमर सरकार केंद्र में लागू संशोधनों को राज्य में लागू न कर एक तरफ अलगाववादियों को खुश कर रही है। दूसरी ओर वह पंचायतों, स्थानीय निकायों के लिए केंद्र से मिलने वाले करोड़ों रुपये हासिल करने के लिए चुनाव की औपचारिकता पूरी कर रही है। दरअसल, लोकतंत्र को मजबूत करना कश्मीर केंद्रित सरकार के एजेंडे में नहीं है।
भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में संविधान के 73वें, 74वें संशोधन को लागू करने की चुनावी घोषणाएं करने वाली कांग्रेस कुर्सी मिलने के बाद खामोश है। कांग्रेस दस जनपथ के निर्देशों पर उमर को खुश कर रही है। संविधान के 73वें, 74वें संशोधन को वर्ष 1990 में लोकतंत्र को मजबूत बनाने वाले संस्थानों को आर्थिक, प्रशासनिक स्तर पर मजबूत बनाने के लिए प्रभावी बनाया गया था। इस संबंध में खराब नीयत का परिचय दे रही राज्य सरकार बिना संशोधन के ही चुनाव करवाने पर तुली है।
चिनाब दरिया पर बनेगा तीसरा पुल
जम्मू। अखनूर जाने के लिए चिनाब दरिया पर जल्दी ही एक और पुल का निर्माण कराया जाएगा। 26 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इस पुल का निर्माण नमानधर-अखनूर में होगा। इसके बनने से अखनूर क्षेत्र के एक लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे। यह जानकारी विगत दिनों स्वास्थ्य मंत्री शाम लाल शर्मा ने दी। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने चिनाब पर प्रस्तावित इस पुल को मंजूरी दे दी है और जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। चिनाब पर दो पुल पहले से बने हुए हैं। तीसरे पुल के निर्माण से अखनूर के अलावा ज्यौडि़यां और खौड़ के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।  

Page 6
जम्मू-कश्मीर को लोकपाल में लाने पर आपत्ति
नई दिल्ली/जम्मू। केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा में पेश लोकपाल विधेयक का नेशनल कांफ्रेंस ने भी विरोध किया। पार्टी को जम्मू-कश्मीर को लोकपाल के अंतर्गत लाए जाने पर आपत्ति है। नेशनल कान्फ्रेंस के एकमात्र राज्यसभा सांसद मुहम्मद शफी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के चलते जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है, ऐसे में उसे लोकपाल के अंतर्गत नहीं रखा जा सकता। शफी ने कहा कि व्हिसल ब्लोअर विधेयक में जब जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे का ध्यान रखा गया, तो लोकपाल के मामले में ऐसा क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जब भारतीय दंड संहिता जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं है, तो लोकपाल कैसे लागू हो सकता है। हालांकि, विधेयक पर 29 दिसम्बर को चर्चा के दौरान सभापति हामिद अंसारी ने सदन में शफी को इस मामले पर बोलने की अनुमति नहीं दी।
वहीं, नेशनल कान्फ्रेंस के इस रूख पर भाजपा ने कहा कि उमर सरकार नहीं चाहती कि राज्य से भ्रष्टाचार खत्म हो। भाजपा प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि नेकां-कांग्रेस गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार को खत्म नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर केंद्रित पार्टियां राज्य को मिले विशेषाधिकार की आड़ में राज्य में ऐसे कानूनों की राह में बाधाएं डाल रही हैं जो पारदर्शिता लाना चाहती हैं। इसी सोच के चलते उमर सरकार ने जबावदेही आयोग को पंगु बना दिया है। सरकार का कहना है कि जवाबदेही आयोग होने के कारण लोकपाल की जरूरत नहीं है, जबकि सच यह है कि तीन साल बाद आयोग का चेयरमैन बनाने वाली सरकार ने आयोग का स्टाफ नियुक्त नहीं किया है। वहीं, पीडीपी इस मुद्दे पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए है। जबकि, पैंथर्स पार्टी के प्रदेश प्रधान बलवंत सिंह मनकोटिया का कहना है कि सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। राज्य सरकार ऐसा कोई कानून राज्य में लागू नहीं करवाना चाहती है जिससे राज्य में पारदर्शिता आए। इसी लिए लोकपाल विधेयक का विरोध किया जा रहा है।
डोगरी भाषा को मिले प्राथमिकता
जम्मू। आठ वर्ष पहले संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद भी डोगरी भाषा को पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं मिलने पर डुग्गर प्रदेश के साहित्यकारों में मंथन चल रहा है। आखिर डोगरी भाषा के विकास के प्रयासों में ढुलमुल नीति के लिए कौन जिम्मेदार है? डोगरी भाषा के मान्यता दिवस पर विगत दिनों डुग्गर मंच ने कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें डोगरी के कई साहित्यकार व जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया।
डोगरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में लाने के लिए किए गए प्रयासों को याद करते हुए डुग्गर कवि व साहित्यकार मोहन सिंह ने कहा कि डोगरी भाषा भी कश्मीरी नेतृत्व वाली राज्य सरकारों के भेदभाव का शिकार हुई है। संविधान में शामिल होने के आठ वर्ष बाद भी डोगरी को न तो वह पहचान मिली है और न ही इसके प्रचार के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए गए हैं। इस अवसर पर डोगरी भाषा के समर्थक कई प्रतिष्ठित साहित्यकार व लेखक उपस्थित थे।
उमर सरकार खुश तो अलगाववादी खफा
जम्मू। वर्ष 2011 में रही शांति और सामान्य स्थिति को लेकर जहां जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार अपनी पीठ ठोंकते हुए इसे बीते दो दशकों में सबसे बढ़िया दौर करार दे रही है, वहीं अलगाववादी खेमा बीते वर्ष को त्रासद व तानाशाही भरा बता रही है। विदित हो कि वर्ष 2010 की तुलना में वर्ष 2011 आतंकी घटनाओं में लगभग 47 प्रतिशत और वर्ष 2006 की तुलना में 87 प्रतिशत की कमी आई है। इस दौरान कश्मीर में पर्यटकों की संख्या ने भी रिकार्ड तोड़ा और अलगाववादी खेमा चाहकर भी आम लोगों को अपने एजेंडे के मुताबिक सड़कों पर सरकार के खिलाफ नहीं उतार पाया।
मुख्यमंत्री उमर और राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से लेकर प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भी इस पर प्रसन्न हैं। वे कह रहे हैं कि कश्मीर में अलगाववाद अपनी अंतिम सांसे ले रहा है। आतंकी हिंसा लगभग समाप्त हो चुकी है और लोगों ने भी अलगाववादियों के एजेंडे को पूरी तरह नकारते हुए पंचायत चुनावों के जरिए अपनी मंशा जता दी है। हालांकि, अलगाववादी खेमा इससे कहीं भी प्रभावित नजर नहीं आता।
अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि यह साल तो बहुत ही त्रासदीजनक रहा है। पुंछ की फर्जी मुठभेड़, सोपोर में हिरासती मौत और सौ से ज्यादा नाबालिग बच्चों को जिनकी उम्र 14 साल से भी कम रही है, वर्ष 2011 के दौरान पीएसए के तहत बंदी बनाए गए। यह बात दीगर है कि दुनिया में अपनी बदनामी के डर से इन बच्चों को बाद में जमानत पर रिहा किया गया है। मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि बीता साल कश्मीरियों पर अब तक का सबसे भारी साल रहा है। 

Page 7
सम्पादकीय
भारत का उत्तरी सीमांत- मुजफ्फराबाद, गिलगित और बाल्टिस्तान, पाकिस्तान का जिस पर अवैध कब्जा है तथा शक्सगाम घाटी, जिसे पाकिस्तान ने चीन को सौंप दिया तथा अक्साई चिन जिसे चीन ने 1962 में कब्जा कर लिया, देश की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
शारदीय तथा नारदीय पर्वत चोटियों के बीच की शारदा घाटी तथा वहां स्थित शारदा पीठ, जहां संत रामानुज ने रहकर अपने ब्रह्मसूत्र भाष्य की रचना की। शारदा लिपि का यहां जन्म हुआ जिसमें अनेक महत्वपूर्ण ग्रंथों की रचना हुई।
कराकोरम मार्ग को चौड़ा करने के नाम पर उन हजारों भित्तिचित्रों को नष्ट कर दिया गया जिन्हें वहां की पहाड़ियों पर स्थानीय निवासियों, आते-जाते यात्रियों और बौद्ध भिक्षुओं ने उकेरा था। दुर्भाग्य से आज श्रीनगर घाटी में खूनी खेल खेल रहे आतंकवादियों के मानवाधिकारों की चर्चा अधिक होती है और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित हमारी सांस्कृतिक धरोहरों की कम।
गिलगित सामरिक दृष्टि से देश का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है जहां पांच देशों की सीमाएं मिलती हैं। इसी मार्ग से भारत के व्यापारियों ने सुदूर यूरोप तक अपने व्यापार को बढ़ाया और सांस्कृतिक संवाद स्थापित किया। यही मार्ग अपनाया था उन बौद्ध भिक्षुओं ने जो प्रेम और करुणा का संदेश लेकर सुदूर देशों तक गये। पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर भारतीयों को भौतिक रूप से इससे दूर कर दिया है तो इसे हमारी स्मृति से दूर करने की अपराधी हमारी सरकारें हैं।
संसद का यह संकल्प है कि पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीरभारत का अभिन्न अंग है और इसे हर हाल में वापस लेना है। यदि ऐसा है तो उस भूमि के प्रति देश का अनुराग बना रहे, इसके लिये सरकार द्वारा क्या प्रयास किये जा रहे हैं ? क्या सरकार द्वारा वहां की कला संस्कृति और साहित्य आदि की चर्चा की जाती है ? क्या वहां से विस्थापित होकर भारत में रह रहे लाखों लोगों की ससम्मान वापसी की कोई योजना बनायी है ? क्या पाकिस्तान से चल रही वार्ताओं के दौर में कभी यह मुद्दा भी उठा है ? क्या इन लोगों का कोई राष्ट्रीय रजिस्टर सरकार के पास मौजूद है ? क्या उस भूमि के कब्जे के साथ ही वहां की शारदा लिपि और उसमें रचे गये ग्रंथों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी पाकिस्तान को सौंप दी है ?
सरकार के नकारात्मक व्यवहार और उपेक्षा के कारण आज स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि विश्वविद्यालय से स्नातक कर चुका भारत का नौजवान लंदन, पेरिस और वाशिंगटन के बारे में अधिक जानता है और मुजफ्फराबाद के बारे में कम। वह स्विटजरलैंड के पहाड़ों की खूबसूरती पर भाषण दे सकता है लेकिन धरती के इस स्वर्गके बारे में पूछे जाने पर कंधे उचका कर अपना अज्ञान जताता है।
भारत सरकार, जिसमें संसद की कार्यकारी शक्तियां निहित हैं, यदि वास्तव में संसद के संकल्प को जीवित रखना और एक दिन उसे पूरा होते हुए देखना चाहती है तो सर्वप्रथम देश के नागरिकों के मन में इस क्षेत्र की स्मृति को जीवित रखने के प्रयत्न करने होंगे।
Page 8
अफस्पा पर मानवाधिकारों की दुहाई
केवल कृष्ण पनगोत्रा
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक ताजा रिपोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र सेना विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) की तार्किकता पर सवाल उठाए हैं। आयोग का कहना है कि भारत सरकार स्वयं जानती है कि देश किसी सशस्त्र विवाद की स्थिति का सामना नहीं करता। देश में मानवाधिकारों की दूसरी व्यापक सामयिक समीक्षा (सेकंड यूनिवर्सल पीरियोडिक रिव्यू) में आयोग के इस नजरिए का खुलासा हुआ है। आयोग की यह दृष्टि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को काफी रास आ रही है। वह अपनी संतुष्टता भी जाहिर कर चुके हैं। उनकी दलील है कि कुछ लोग उन पर जनता का ध्यान बंटाने का आक्षेप लगाते हैं, लेकिन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तो ध्यान नहीं बंटा रहा। बात का लबोलुआब यह है कि अफस्पा एक निर्दयी कानून है और मानवाधिकारों की रोशनी में अफस्पा का हटना तर्कसंगत है। लेकिन मानवाधिकारों को आधार मानकर अफस्पा को अनुचित बताना समझ से परे है। मानवाधिकारों की कसौटी पर राज्य का नागरिक प्रशासन भी खरा नहीं उतरता।

वास्तव में जम्मू-कश्मीर ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में मानवाधिकारों का हनन एक गंभीर और चिंतनीय मुद्दा है। मानवाधिकारों का एक विस्तृत क्षेत्र है। कालक्रम की लिहाज से देखा जाए तो भारत में मानवाधिकार संदर्भित घटनाओं की सूची और क्षेत्र बड़ा लंबा है। 1829 में अंग्रेजी शासन के दौरान राजा राममोहन राय के प्रयासों से सती प्रथा का बंद होना, 1929 में बाल-विवाह अधिनियम, 1947 में ब्रिटिशराज से राजनैतिक आजादी, 1950 में बने संविधान में मूल अधिकारों की गारंटी तक का संबंध किसी न किसी रूप में मानवाधिकारों से ही है। मगर फिर भी 1829 से लेकर आज तक मानवाधिकारों के हनन का चैप्टर बंद नहीं हुआ। अगर यह चैप्टर बंद होता तो न आज मानवाधिकार आयोग होता, न ह्यूमन वॉच और न ही एमनेस्टि इंटरनेशनल जैसी मानवाधिकारवादी एजेंसियां।

मोटे तौर पर देखा जाए तो कुछ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एजेंसियां, यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन की शिकायत की है। मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय के एक प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कश्मीर में नागरिकों की मृत्यु और अभिव्यक्ति के अधिकार पर पाबंदियों का संज्ञान लिया है। यह पाबंदियां मात्र कश्मीर घाटी में ही नहीं अपितु पूरे राज्य में हैं। काबिलेगौर है कि ये पाबंदियां मात्र अफस्पा जैसे कानून से ही पैदा नहीं हुई हैं बल्कि नागरिक और सरकारी स्तर पर जनता पर थोपी गई हैं। आखिर जब जनता अपने नागरिक अधिकारों के लिए धरने-प्रदर्शन करती है तो उन पर सेना नहीं बल्कि नागरिक प्रशासन लाठियां बरसाता है। क्या एक सरकारी कर्मचारी को दंडित करने के लिए उसके वेतन पर लगाई गई रोक उसके मानवाधिकार का हनन नहीं?

मानवाधिकार सिर्फ अफस्पा तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि इनका दायरा बहुत बड़ा है। सवाल यह भी है कि अगर मानवाधिकारों को आधार बनाकर अफस्पा समाप्त होना चाहिए तो राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते नागरिक अधिकारों के हनन के आधार पर राज्य सरकार को भी जाना चाहिए। गहनता से देखा जाए तो कोई भी सरकार मानवाधिकारों के विभिन्न आयामों और पहलुओं के हिसाब से नागरिकों के प्रत्येक अधिकार की रखवाली करने में नाकाम रही है। कुछ लोग तो मात्र संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों को ही मानवाधिकार प्रतिपादित करते हैं। अगर भारतीय संविधान में दर्ज मूल अधिकारों के संदर्भ में देखा जाए तो भी सरकार लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा करती नजर नहीं आती।

भारत में आपातकाल के दौरान संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों को स्वमेव निलंबित माना जाता है। क्या यह मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं? इसी बात के दृष्टिगत 1978 में मेनका गांधी बनाम भारत संघ के एक मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी थी कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का अधिकार आपातकाल के दौरान निलंबित नहीं किया जा सकता। मानवाधिकारों की सूक्ष्म दृष्टि से तो नागरिकों को शिक्षा और रोजगार से वंचित रखना भी मानवाधिकारों का हनन है। वस्तुत: भारत में मानवाधिकारों की स्थिति ही बहुत पेचीदा है। हालांकि संविधान में जिन मूल अधिकारों का उल्लेख है वह मानवाधिकारों के दृष्टिगत ही नागरिकों को दिए गए हैं। मगर फिर भी 2010 के दौरान प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में ह्यूमन राइट्स वॉच नामक मानवाधिकार संस्था ने भारत को मानवाधिकारों के हनन का देश बताया है।

संस्था ने मात्र सुरक्षाबलों को ही नहीं अपितु पुलिस की क्रूरता पर भी सवाल खड़े किए हैं। यहां यह ध्यान देना भी जरूरी है कि नागरिक प्रशासन की सहयोगी पुलिस मात्र जम्मू-कश्मीर जैसे आतंकग्रस्त राज्यों में ही क्रूर नहीं है बल्कि हिमाचल, पंजाब और हरियाणा जैसे शांत राज्यों में भी सामान कार्यप्रणाली से काम करती है। मानवाधिकार संस्थाओं का अपना कार्यक्षेत्र और कार्यपद्धति है। इन्हें मानवाधिकारों के प्रत्येक पहलू के दृष्टिगत अपने निष्कर्ष एवं रिपोर्ट देनी होती है। बेशक इनका कार्य तथ्यों पर आधारित होता है, लेकिन अक्सर इन रिपोर्टों पर बहस और विवाद भी बने रहते हैं। इन एजेंसियों पर आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में आतंकियों द्वारा मारे जाने वाले निर्दोष लोगों के मानवाधिकार की चिंता न करने के आक्षेप लगते रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में यह तो माना ही जा रहा है कि अफस्पा जैसे कानून से ही राज्य के कुछ भागों में शांति स्थापित हुई है। जाहिर है कि इस शांति को बनाने में सैनिक कार्रवाई के दौरान मानवाधिकार का हनन हुआ होगा। कई बार शांति के लिए समाज और देशविरोधी तत्वों से सशस्त्र टकराव जरूरी हो जाता है और टकराव में मानवाधिकारों के हनन को टाला नहीं जा सकता। ऐसे मामलों में सुरक्षाबल किसी के अधिकारों के हनन के इच्छुक नहीं होते बल्कि ये घटनाएं आतंकियों और देशविरोधी तत्वों की क्रिया की स्वाभाविक प्रतिक्रिया का परिणाम होती है। 
 (लेखक : जम्मू-कश्मीर मामलों के अध्येता हैं।)

Page 9
अफस्पा पर अस्तित्व की लड़ाई
प्रो. हरिओम
कश्मीरी नेता सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। सेना को यह कानून राज्य में विद्रोह को कुचलने के लिए वैधानिक प्रतिरक्षा शक्ति प्रदान करता है। यह जरूरी नहीं है कि इस मांग को रखने के लिए कश्मीरी अलगाववादियों का हो-हल्ला परिलक्षित हो। कारण, वे किसी भी भारतीय प्रतीक या प्राधिकरण को मानने से इंकार करते हैं। लेकिन सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस, मुख्य विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मा‌र्क्सवादी) या सीपीआई (एम) के तथाकथित मुख्यधारा के कश्मीरी नेताओं पर यह परिलक्षित होना आवश्यक है। यह इसलिए जरूरी है कि वे खुद को मुख्यधारा के नेता के रूप में प्रस्तुत करते हैं, लेकिन उनकी मांग वही है जो वैश्विक आतंकवाद का केंद्र और भारत के दुश्मन नंबर एक कश्मीरी अलगाववादी और इस्लामाबाद आए दिन करते रहते हैं।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अफस्पा मुद्दे को अपने भाषण, बयान और ट्विट्स का आधार बना लिया है। उनका कहना है कि राज्य के कई हिस्सों में स्थिति बेहतर है। इसलिए वहां से अफस्पा हटाने की जरूरत है। उनका मूल तर्क यह होता है कि इससे कश्मीरी मुस्लिमों को सांस लेने की जगह मिलेगी, जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है और एक नागरिक के रूप में वे इसके हकदार भी हैं। कई अवसरों पर वह सेना के साथ विचार-विमर्श में इस मुद्दे का समर्थन करते रहे हैं। उनके पिता और नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जो कि केंद्रीय मंत्री हैं, यही राग अलापते हुए अफस्पा को हटाने की वकालत कर रहे हैं। अपने पुत्र की उद्देश्य प्राप्ति के लिए वे केंद्र में सत्ता की कुर्सी पर बैठे लोगों के साथ लॉबिंग कर रहे हैं।
उमर के चाचा, पार्टी के पूर्व अतिरिक्त महासचिव और मुख्य प्रवक्ता मुस्तफा कमाल भी सेना और अफस्पा के कटु आलोचक हैं। वास्तव में, इस साल 25 अक्टूबर को कश्मीर घाटी में हुई आतंकी वारदातों और उसके बाद 11 दिसम्बर को नेकां के वरिष्ठ नेता और विधि मंत्री अली मुहम्मद सागर पर हुए जानलेवा हमले के लिए भी मुस्तफा कमाल सेना और अफस्पा को ही जिम्मेदार ठहराते हैं। ये हमले मीरवाइज उमर फारूक के गढ़ में हुए थे। मुस्तफा कमाल की यह राय है कि सेना और अ‌र्द्धसैनिक बल इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि राज्य से अफस्पा हटे। दूसरे ही दिन उन्होंने शक की सुई सेना की तरफ मोड़ते हुए कहा कि अली मुहम्मद सागर पर जानलेवा हमला मीरवाइज उमर फारूक और नेकां के बीच दरार पैदा करने के लिए किया गया था, जिनके बीच कटुता और वैमनस्यता का इतिहास है।
पीडीपी भी अफस्पा के निरस्तीकरण को सुनिश्चित बनाने के लिए संघर्षरत है। यह नेकां पर इस मुद्दे को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और कश्मीर घाटी में इसका दोहन कर अब्दुल्ला वंश के जनाधार को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा रही है। व्यावहारिक रूप से यह कश्मीर के लोगों को आश्वस्त करने में सफल रही है कि नेकां सचमुच अफस्पा को हटाने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है और इसने सत्ता में बने रहने के लिए इस मुद्दे पर अपने नजरिए से समझौता कर लिया है। वास्तव में, कश्मीर में दो प्रमुख राजनीतिक संगठनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है। यह सच है कि इस खेल में पीडीपी आगे और नेकां पीछे है। दोनों पार्टियां अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए राजनीति कर रही हैं। हालांकि सत्ता के लिए नेकां और पीडीपी के बीच संघर्ष जारी है। इन दोनों पार्टियों के नेताओं का कहना है कि अफस्पा के हटने से कश्मीर के लोगों को सांस लेने के लिए जगह मिलेगी। उन पर विश्वास करना कठिन है।
मुद्दा यह नहीं है कि इस कानून के निरस्त होने से कश्मीरी मुस्लिमों को सांस लेने के लिए जगह मिलेगी। वास्तविक मुद्दा यह है कि अफस्पा के हटने से कश्मीर घाटी में अशांति दूर होगी या नहीं। अफस्पा के निरस्तीकरण से घाटी में मौजूदा अशांति कदापि दूर नहीं होगी। कारण, कश्मीर में अशांति अफस्पा लागू करने का नतीजा नहीं है। कश्मीरी नेता दशकों से जिस तरह शोर-शराबा की राजनीति कर रहे हैं, यह अशांति उसी का परिणाम है। इस मसले का मुख्य बिंदु धर्म पर आधारित पाकिस्तान की राजनीति, स्वतंत्रता, वृहत्तर स्वायत्तता और स्वशासन है। घाटी में जारी हिंसात्मक आंदोलन का अंतिम नतीजा विखंडन है। कश्मीरी नेता प्रतियोगितात्मक, सांप्रदायिकतावाद और अलगाववाद की राजनीति में शामिल हैं। उनका मकसद कश्मीर और देश के शेष हिस्सों के बीच विभाजन पैदा करना है। तथ्य यह है कि तथाकथित मुख्यधारा के नेकां नेतृत्व अफस्पा मुद्दे को फिर से उखाड़ने में लगे हुए हैं ताकि वास्तविक मुद्दों और अन्य मोर्चों पर मिली नाकामियों से लोगों का ध्यान हटा सकें। राज्य सरकार और विधानमंडल में जो कश्मीरी नेता हैं, वे अपनी मांगों पर पुनर्विचार कर अच्छा काम करेंगे। उन्हें लोकतंत्र, आर्थिक और प्रशासनिक मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा संबंधी मामलों में हस्तक्षेप करने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि ये मामले रक्षा मंत्रालय के क्षेत्राधिकार में हैं।
(लेखक : जम्मू विवि के सामाजिक विभाग के पूर्व डीन हैं।)
Page 10 & 11
बीता वर्ष नादान उमर के नाम
जवाहर लाल कौल
बीता वर्ष जम्मू-कश्मीर की वास्तविक त्रासदी को रेखांकित करने वाला रहा है। यह आतंकियों और सरकार के टकराव से अधिक सरकार और सुरक्षाबलों के विवाद का वर्ष रहा। ऐसे प्रश्नों पर बहस चल पड़ी जो आपसी बातचीत के विषय हो सकते थे, मसलन- कश्मीर घाटी में आतंकवाद समाप्त हो गया है कि नहीं, आतंकवाद से लड़ने के लिए सेना को मिले विशेषाधिकारों को छीन लिया जाए कि नहीं आदि।
दिलचस्प बात है कि यह सवाल स्वयं मुख्यमंत्री की पहल पर उठ रहे थे। वर्ष का आखिरी भाग तो इन्हीं प्रश्नों से जूझते हुए बीता। नौबत यहां तक आ गई थी कि राज्य में नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस की मिलीजुली सरकार के लिए भी खतरा पैदा होने लगा था। विवाद के तीन ही पक्ष थे- मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, कश्मीर में तैनात सशस्त्र बलों के अधिकारी और भारत सरकार। शेष सभी पक्ष और दल या तो तमाशाई बने रहे या बीच-बीच में अपने छिटपुट बयानों से आग में घी का काम करते रहे।
यह साल उमर अब्दुल्ला की अनुभवहीनता के भी उदाहरण पेश करता रहा। इसे उनके विरोधी उनका बचकानापन कहते हैं। सशस्त्र सेना विशेष अधिकार कानून को निरस्त करने के पीछे मुख्यमंत्री की योजना अपने विरोधियों, खासकर पीडीपी नेता मेहबूबा मुफ्ती से मुद्दा छीनना था। अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और उमर फारूक के अतिरिक्त महबूबा मुफ्ती भी सेना की कथित ज्यादतियों को मुद्दा बना चुकीं थी। उनका आरोप था कि सेना बेकसूर लोगों की धर-पकड़ करती है और औरतों से छेड़छाड़ भी करती रही है। यह सब इसलिए हो रहा है कि उनके पास आतंकवाद के नाम पर विशेष अधिकार हैं और वे स्थानीय कानून व्यवस्था के सामने जवाबदेह नहीं हैं।
राज्य में आतंकवादी घटनाओं में कमी और कुछ जिलों में तुलनात्मक रूप से शांति के आसार दिखने का राजनीतिक लाभ लेने के लिए उमर अब्दुल्ला ने एक योजना बनाई। अगर श्रीनगर समेत कुछ जिलों से सेना की गतिविधि कम कर दी जाए तो विपक्ष के आरोप ही अप्रासंगिक हो जाएंगे। जब सेना के पास विशेषाधिकार ही नहीं रहेंगे तो वह बिना स्थानीय पुलिस के कोई कार्रवाई ही नहीं कर पाएगी क्योंकि उसकी हर कार्रवाई स्थानीय नियमों और कायदों के ही तहत होगी। लेकिन उमर अब्दुल्ला इस सरल सी बात को भूल गए कि आतंकी गतिविधियों में कुछ कमी केवल सामयिक ठहराव मात्र है; उसकी समाप्ति नहीं।
कश्मीर घाटी पहाड़ों से घिरा एक मैदान है, जिसमें एक जिले और दूसरे के बीच कोई भौगोलिक सीमाएं नहीं हैं, जिनकी पहरेदारी करके किसी जिले को पड़ोसी जिले के आतंकियों से सुरक्षित रखा जा सकता है। घाटी को ही नहीं, पूरे राज्य को भी आतंकवाद के परिमाण के लिहाज से सुरक्षित और असुरक्षित भागों में नहीं बांटा जा सकता है। अपनी राजनीतिक योजना पेश करने से पहले उमर अब्दुल्ला ने सेना के अधिकारों में कटौती के दूरगामी परिणामों के बारे तो सोचा ही नहीं था और देश के अन्य आतंकवाद ग्रस्त क्षेत्रों में जारी व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त नहीं की थी।
आतंकवाद सामान्य अपराधियों के विपरीत कानून को पूरी तरह नकारता है और उसे खुली चुनौती देता है। वह छिप कर वार करता है और आम जनता को आड़ बनाता है। समाज, प्रशासन में और पुलिस में डर पैदा कर ही आतंकवाद पनपता है। ऐसे गुटों को काबू करना असाधारण काम है, जिसके लिए असाधारण अधिकारों की आवश्यकता होती है। ऐसा कश्मीर में ही नहीं, देश के अन्य भागों में भी होता है और देश से बाहर अन्य लोकतांत्रिक देशों में भी। देश के अन्य राज्यों में सामान्य कानूनों में ही ऐसी व्यवस्था है जिसमें सुरक्षा का अपना कर्त्तव्य निभाते समय किसी आवश्यक कार्रवाई के लिए सैनिकों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। उन पर सेना के नियमों के तहत ही कार्रवाई की जा सकती है। कश्मीर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।
आवेश में मुख्यमंत्री ने धमकी दी कि मैं विषेशाधिकारों को मुख्यमंत्री होने के नाते एक तरफा हटा सकता हूं, सैनिक अधिकारी इससे सहमत हों या नहीं। परोक्ष रूप से यह केंद्र सरकार को धमकाने के बराबर था, जो शायद उनका इरादा नहीं रहा होगा। विवाद इस हद पर पहुंचने के बाद जब मुख्यमंत्री ने कश्मीर के आपराधिक कानूनों में संशोधन करने की पेशकश की तो अलगाववादी गुट मैदान में उतर पड़े और ऐसी किसी भी कार्रवाई का विरोध करने की धमकी दी। जिस कदम से उमर अपने विरोधियों पर हावी होना चाहते थे, उसी से उनके विरोधियों के हाथ एक नया हथियार लग गया।
मुख्यमंत्री अपने आप को आधुनिक दिखाने की धुन में यह भी भूल जाते हैं कि जिस पद पर वे हैं, उससे कहे गए किसी शब्द या किए गए छोटे से काम की तरंगें बहुत दूर तक जाती हैं और उनकी प्रतिध्वनि कभी-कभी अपने आप को ही भयभीत कर देती है। जब राजीव गांधी की हत्या में दोषी कुछ तमिल अपराधियों की फांसी की सजा माफ कराने के लिए तमिलनाडु विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया तो उमर अब्दुल्ला ने इंटरनेट पर टिप्पणी की कि अगर हम कश्मीर में संसद पर हमले के अपराधी अफजल गुरु को क्षमा करने का प्रस्ताव विधान सभा में पारित करें तो कैसा हंगामा होगा? उमर अब्दुल्ला शायद विनोद कर रहे थे लेकिन इसके ठीक कुछ दिन बाद प्रदेश विधान सभा में सचमुच एक निर्दलीय सदस्य ने ऐसा प्रस्ताव पेश करके उमर और कांग्रेस के लिए परेशानी पैदा कर दी।
वर्ष 2011 अंतरंग वार्ताकारों की अब तक गोपनीय रपट के लिए विभिन्न पक्षों से बातचीत के लिए भी याद किया जाएगा। हालांकि अब तक सरकार इस रपट को दबाए बैठी है लेकिन वह इतनी गोपनीय भी नहीं रही है। कुछ तो कश्मीर में बातचीत के दौरान वार्ता में शामिल लोगों ने ही बताया और कुछ शायद वार्ताकारों या सरकार ने जानबूझ कर इसे लीक करवा दिया। आम तौर पर माना जाता है कि इस रपट में सरकार से सिफारिश की गई है कि कश्मीर में आंतरिक स्वायत्तता दी जानी चाहिए और इस स्वायत्तता की मात्रा भी तय की गई है- 1953 से पहले की स्थिति बहाल की जाए।
याद होगा इसी वर्ष शेख अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद बख्शी गुलाम मोहम्मद के शासन के दौरान विधानसभा ने कुछ ऐसे कानून पारित किए जिनसे कई भारतीय कानून, जैसे चुनाव आयोग, महालेखाकार और सर्वोच्च न्यायालय का अधिकार कश्मीर में लागू किए गए। शेख अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला और अब उमर मानते रहे हैं कि इससे अनुच्छेद 370 का उल्लंघन होता है, पर जो संशोधन कश्मीर के कानूनों में हुए, उन्हें भी इसी अनुच्छेद के अनुसार किया गया और उन्हें जम्मू-कश्मीर की चुनी हुई विधान सभा ने ही तय किया तो उन्हें उल्लंघन कैसे माना जा सकता है? अगर अंतरंग वार्ताकारों ने ऐसी सिफारिश की है और भारत सरकार उस पर अमल करने वाली है तो यह न तो भारत और कश्मीर को पास लाने के बदले पीछे हटने वाला कदम होगा अपितु कश्मीर के गरीब और पिछड़े वर्गों के ही हित में भी नहीं होगा। इससे कश्मीर व जम्मू में दूरी और बढ़ जाएगी।
(लेखक : वरिष्ठ पत्रकार एवं जम्मू-कश्मीर मामलों के जानकार हैं।)
Page 12  
Jammu-Kashmir in the words of Padgaonkar
Rustam
Interlocutors on Jammu-Kashmir Dileep Padgaonkar, Radha Kumar and MM Ansari submitted their report to Union Home Minister P. Chidambaram on October 12, 2011. The report has not been made public so far. Hence, one cannot say what exactly the report contains. However, one can say with some authority about what Padgaonkar thinks about Jammu-Kashmir and the nature of the problem the nation has been facing in the state since decades. It would be appropriate to quote him verbatim to put things in perspective.
What he says about Jammu-Kashmir reads like this: “Our experience was that the people across the state were not satisfied. They had suffered and the reasons were different in different regions. One of the main reasons for the unrest among the youth was the acute employment problem. Youth were not getting jobs. That was the reason they were turning towards militants.”
“When we tried to find what the people’s political aspirations were, we found the people inhabiting different regions of the state had different and mutually exclusive political perceptions and aspirations. The people of the Valley had different political perceptions, whereas the people of Jammu and Ladakh had altogether different political perceptions. Their standpoints were altogether different. Not just this, the people of Kargil had political perceptions different from those of the people of Leh. Similarly, the political thinking of the people of the Muslim-majority districts in Jammu province was different from those of the people of Jammu city. How should one tackle all these diversities and satisfy all the interests? This was the fundamental issue before us. I think a way could be found out of the report we had submitted.”
“I view the issues facing the state from three angles. One is the relations between the centre and the state. We know that the Instrument of Accession signed by Maharaja Hari Singh had restricted the jurisdiction of New Delhi to just three subjects (read defence, foreign affairs and communication) as far as Jammu-Kashmir was concerned and the rest of the subjects were under the ambit of the state government. But in course of time New Delhi eroded the internal autonomy the state enjoyed under Article 370 of the Indian Constitution and brought the state under the ambit of several central laws.”
“The Government of India also applied various schedules of the Indian Constitution to the state. Article 370 had envisaged for the state a very special status and the purpose was to enable the state to preserve and promote its distinct identity. The application of the central laws and the various schedules of the Indian constitution caused dissatisfaction among the people of the Valley (read Kashmiri Muslims), they got alienated from India. But the people of Jammu and Ladakh felt jubilant. They accepted the central laws and central institutions very cheerfully because they were for their full integration into India.”
“The other was that there were inter-regional tensions and animosities. For example, the people of Jammu and Ladakh hate the people of Kashmir (read Kashmiri Muslims) from the core of their heart. They complained that Kashmir and the people of Kashmir (read Kashmiri ruling elite) had consistently followed a policy of discrimination with them. If the people of Jammu elected one MLA at the rate of one per 100,000 voters, the people of Kashmir elected one MLA at the rate of one per 85,000 voters. It meant that the people of Kashmir had seven seats more in the assembly as compared to the people of Jammu province, although the population of this province was almost equal to that of the Valley.”
“They also complained that it was the people of Kashmir who had occupied the bulk of positions in the vital service sector. The share of the people of Jammu province and Ladakh region in the public services was very inadequate and negligible. Not just this, it was the Kashmir province which always got more funds for developmental activities and creating infrastructure. The people of Jammu and Ladakh always got only crumbs. The people of Jammu and Ladakh were extremely angry with Kashmir. There existed in Jammu and Ladakh anti-Kashmiri sentiment. This was the internal situation in the state. It was said again and again that the inter-regional bitterness would continue to dot the state’s political scene unless there was decentralization of the state power.”
Page 13 & 14
Fai did the bidding of his handlers
K.N. Pandita
In the court hearing at Alexandria Court House, Virginia, Washington DC on December 07, the 62-years old Dr. Sayed Ghulam Nabi Fai pleaded guilty to secretly receiving millions of dollars from Pakistan’s spy agency at the bidding of his handlers in Pakistan for 20 years and to tax evasion in contravention of financial transaction rules of the US. He could not plead innocent to the charges brought against him by the FBI because the documentary and other proofs submitted by the prosecutors to the court are copious and irrefutable. He had no way but to plead guilty.What for did Pakistan give him millions of dollars?

FBI concludes that as a paid operative of ISI, he did the bidding of his handlers in Pakistan while he met with US elected officials, funded high-profile conferences and promoted Pakistan’s stand on Kashmir to decision-makers in Washington.Deceptive device was forged to circumvent direct receipt of huge funds from Pakistan government. In close collaboration with Pakistani spy agency, he recruited people to act as ‘straw’ donors who would give money to his NGO Kashmiri American Council (KAC), which really was coming from the Pakistani government.

The donated money would be reimbursed to the ‘straw’ donors through one Zaheer Ahmad, an accomplice of Fai but actually an ISI agent, who remains untraceable. Fai wrote letters to the ‘straw’ donors to mark their remittances as ‘charitable donations’ failing which these would be subject to tax deductions. FBI claims Fai made false statements and told lies to cover up the fake transactions so as to give it some legal semblance. For example, Fai told FBI agents in March 2007 that he had never met anyone from the ISI and in July 2011, he had falsely denied to FBI agents that he or the KAC received money from the ISI or government of Pakistan.

In fact, Fai repeatedly submitted annual KAC strategy reports and budgetary requirements to Pakistani government officials for approval. For instance, in 2009, Fai sent the ISI a document entitled ‘Plan of Action of KAC / Kashmir Centre, Washington, D.C., for the Fiscal Year 2010,’ which itemized KAC’s 2010 budget request of $658,000 and listed his plans to secure US congressional support for US action in support of Kashmir’s right to self-determination.

Fai admitted that, from 1990 until about July 18, 2011, he conspired with others to obtain money from officials employed by the government of Pakistan, including the ISI, for the operation of the KAC in the United States. According to court documents, Fai accepted the transfer at least $3.5 million to the KAC from the ISI and the government of Pakistan through Pakistani American co-accused Zaheer Ahmad and middlemen (straw donors), who received reimbursement from Ahmad for their purported ‘donations’ to the KAC.

Fai graduated KAC by opening the branches of Kashmir Centre in Brussels and in London. The Brussels branch is conducted by Barrister Tramboo (originally from Srinagar) and the London branch by Prof. Shawl originally from Baramulla. The success through money power of the Brussels branch of Kashmir Centre can be gauged by how it managed to scuttle the original report on Kashmir by the European Union representative nominee Emma Nicholson.On the same day, Fai issued a lengthy statement distributed into four parts, viz. (a) Why Kashmir is important to me? (b) The Policy of the Kashmiri American Council (c) Who I represent, and (d) Conclusion.

In this statement, he has tried to endear himself to Kashmiris by projecting them as oppressed and depressed, and hence invokes the sympathy of the Untied States administration and civil society. Apart from this, there is the same rhetoric as we hear from Pakistanis, viz. the UN Resolutions, plebiscite, right to self-determination, human rights violations etc. The statement is essentially a desperate attempt by the beleaguered Fai to tell Kashmiris that he has been obtaining huge funds from Pakistan to push the case of Kashmir’s freedom in world assemblies. He wants to tell defiant Kashmiris subtly that he has been robbing Pakistan for their cause and not for any self aggrandizement, which though he feels may or may not work with skeptic Kashmiris at the end of the day. He strengthens his contention by referring to several of his articles published in various American news papers like Washington Times, Boston Globe, and Quarterly Magazine etc. In order to substantiate his premise, he claims to have tried to strike balance by handling the Indians as well.

Examine this excerpt from his statement under reference: “The most important constituency which we have to address is not United States, not Pakistan, not elsewhere, but India itself. Meeting with Indian officials was fundamental to my strategy in communicating with New Delhi to find the means by which we as Kashmiri Americans could contribute to peace in that part of the world and in resolving the crisis in Kashmir. During the past twenty years, I along with Ambassador Yusuf Buch, former Senior Advisor to the United Nations Secretary General and late Dr. Ayub Thuker, President, World Kashmir Freedom Movement, have met with various Indian Cabinet Ministers, belonging to the administrations of Prime Minister Chandra Shekhar, Prime Minister Narasimha Rao, Prime Minister Atal Behari Vajpayee and current Prime Minister, Dr. Manmohan Singh. And during the past eleven years, I also met with four different officials at the Indian embassy who succeeded each other periodically and introduced me to the new incoming official before leaving for a new post.”

“It has always been my habit to keep the channel of communication open to the Indian embassy. I have met with the officials of Indian embassy in Washington since 1999, sometimes monthly, sometimes bi-monthly. From March 2006 onward we met monthly and at times twice a month. Whenever we had a seminar or a conference on Kashmir I would invite the Indian ambassador to speak. I had a habit of exchanging information and establishing the details in advance with an official of the embassy, and then a final copy of the invitation for the ambassador would be given to the official, whom I usually met at a public cafeteria. An Indian official called me either on July 18 or July 19, 2011, the day I was arrested. He left a voicemail that we must meet, which I heard ten days later after my release.”

Insertion of these two paragraphs in his statement in reference to Indian interlocutors is done with the purpose of conveying very subtly to his Pakistani handlers that he has been trying to buy the Indian spy agency operatives and perhaps some high ups as well to promote Pakistan’s standpoint. In final analysis, Kashmir separatists may realize what harm Fai and others like him have done to their so-called cause of freedom movement.

The US and the world are convinced that the “freedom struggle” is only a mask behind which lie the nefarious designs of Pakistan. Fai has vexed eloquent on Kashmir’s so-called communal harmony but speaks not a word of killing of hundreds of innocent members of Kashmir religious minority and their total ethnic cleansing from Kashmir. He claims to be repudiating the stand of both India and Pakistan, but has no qualms of conscience in accepting huge monies from Pakistan. The concluding paragraph of Fai’s press statement is revealing. He philosophizes as this: “If one party to a solution feels exploited or unfairly treated, then national sentiments to undo the settlement will naturally swell.” This is how he justifies externally sponsored terrorism in Kashmir. And to perpetuate the pro-terrorist philosophy, he became a pawn in the hands of his Pakistani handlers. Who is responsible for the death and destruction of thousands of innocent Kashmiris?

सम्पादक : आशुतोष           सम्पादकीय सहयोग : पवन कुमार अरविंद 
जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र, प्रावासी भवन, 50, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली 02, द्वारा आतंरिक प्रचार हेतु जनहित में प्रसारित।  E-mail : vitastajk@gmail.com